8.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : आठवीं की बोर्ड परीक्षा में 94.39 फीसदी विद्यार्थी पास

परीक्षा में शामिल हुए थे 4,99,972 परीक्षार्थी, मार्च में हुई थी परीक्षा

रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को कक्षा आठवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया. परीक्षा में 94.39 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे. परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 5,18,023 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था. परीक्षा में कुल 4,99,972 परीक्षार्थी शामिल हुए. जिसमें कुल 4,71,937 परीक्षार्थी सफल रहे. 25429 परीक्षार्थियों का रिजल्ट मार्जिनल रहा. इनके लिए विशेष परीक्षा ली जायेगी. रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डाॅ नटवा हंसदा ने जारी किया. मौके पर जैक के सचिव जयंत मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

कोडरमा का रिजल्ट सबसे बेहतर

जिलावार रिजल्ट में कोडरमा का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा. कोडरमा के 97.76 फीसदी विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे. वहीं पाकुड़ का रिजल्ट सबसे कम रहा. यहां के 88.33 फीसदी विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे.

जिला@रिजल्ट

कोडरमा@97.76

रांची@97.71

हजारीबाग@96.78

रामगढ़@95.71

सरायकेला-खरसावां@ 95.46

गोड्डा@95.33

बोकारो@95.28

पलामू@95.28

गिरिडीह@ 95.08

धनबाद@95.06

गढ़वा@ 94.89

चतरा@ 94.89

सिमडेगा@94.82

पूर्वी सिंहभूम@93.31

दुमका@93.23

लोहरदगा@93.05

साहेबगंज@ 92.58

लातेहार@92.32

पश्चिमी सिंहभूम@92.25

खूंटी@ 92.23जामताड़ा@

देवघर@ 92.11गुमला@ 91.99पाकुड़@ 88.33

पहली बार 39 ट्रांसजेंडर परीक्षा में शामिल

जारी रिजल्ट के अनुसार परीक्षा में पहली बार 39 ट्रांसजेंडर शामिल हुए. इसमें से 22 विद्यार्थी को ए प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ. गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय में चार व हिंदी एवं अंग्रेजी में 18 विद्यार्थी को ए प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ है.

गणित, विज्ञान में 25 हजार को ए प्लस ग्रेड

गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषय में राज्य के 25,078 विद्यार्थियों को ए प्लस ग्रेड मिला है. इनमें 12541 छात्रा व 12533 छात्र है. जबकि चार ट्रांसजेंडर विद्यार्थी को ए प्लस ग्रेड मिला है.

ग्रेड@ लड़की@लड़का

ए प्लस @12541@12533

ए@92295@89562

बी@67655@62500

सी@76897@70827

डी@7887@7320

हिंदी व अंग्रेजी भाषा में विद्यार्थियों का प्रदर्शन

ग्रेड@ लड़की@लड़का

ए प्लस @25075@21873

ए@93846@84362

बी@68141@63655

सी@61903@65160

डी@8308@7763

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel