रांची :गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज रांची के दौरे में हैं. इस दौरान उन्होंने राज्य में नक्सलवाद की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. नोटबंदी का जिक्र करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि नोटबंदी से नक्सली गुटों को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा है.
HM reviewed the Left Wing Extremism (LWE) situation in Jharkhand at a meeting in Ranchi. CM Jharkhand also present in the meeting pic.twitter.com/FUdigFnmXS
— ANI (@ANI) January 8, 2017

