रांची : कचहरी चौक स्थित होटल राज रेसिडेंसी में गुरुवार की रात सगाई (रिंग सेरेमनी) के दौरान डांस कर रहा युवक मुकेश पांडेय एक लड़की से टकरा गया. जिसके बाद लड़की पक्ष के साथ आये डॉक्टरों ने उसे पीट-पीट कर मार डाला. कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट की गयी. 28 वर्षीय मुकेश पांडेय मूल रूप से गढ़वा के मझिआंव थाना क्षेत्र के भंडरिया गांव का रहनेवाला था और रांची में सहाय कंपाउंड के मोती इनक्लेव में किराये पर फ्लैट लेकर रहता था. मुकेश के दोस्त शोबित रंजन सेन ने कोतवाली पुलिस को बताया है कि डॉ सचिन, डॉ अरुण देव, डॉ मुकेश, पप्पू, रॉबर्ट, बबन व दो अन्य युवकों ने मुकेश के साथ मारपीट की थी. जिससे उसकी मौत हो गयी.
पुलिस मामले को संदेहास्पद मान रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मुकेश के चाचा वीके पांडेय ने सवाल उठाया है जब रात में हुई मारपीट में वह घायल हो गया था, तो उसे तुरंत अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया. दूसरे रेस्टोंरेंट में क्यों ले जाया गया. उन्होंने कहा कि इलाज के आभाव में उसकी मौत हो गयी.
क्या है मामला : पिस्कामोड़ निवासी शोबित रंजन ने बताया कि गुरुवार को तीन गाड़ी में 12 दोस्त रजरप्पा गये थे. उस दौरान मिथिलेश ने सभी दोस्तों को अपने सगाई का निमंत्रण दिया था. मुकेश भी साथ था, इसलिए उसे भी निमंत्रण दिया था. गुरुवार को होटल राज रेजीडेंसी में मिथिलेश का रिंग सेरेमनी था. कार्यक्रम के दौरान हॉल में लड़कियां डांस कर रही थी़ं नशे में डांस के दौरान मुकेश पांडेय किसी लड़की से टकरा गया. उसके बाद डॉ मुकेश ने उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया. फिर उसी पार्टी में आये डॉ सचिन, डॉ अरुण देव, डॉ मुकेश, पप्पू, रॉबर्ट, बबन व दो अन्य युवक मुकेश को घसीट कर एक कमरे में लेकर चले गये. बंद कमरे में उसके साथ मारपीट की गयी. मैंने (शोबित रंजन) ने बचाव का प्रयास किया. मारपीट के दौरान मुकेश पांडेय के सीने में गंभीर चोट लगी थी़, जिससे उसके मुंह से खून निकल रहा था. वह बेहोश हो गया था, लेकिन हमें लगा कि उसे मामूली चोट लगी है़.
मेरे साथ अाशुतोष, राजेश, सुमित, मिथिलेश, निलेश, मनीष, मोहन व रवि आदि उसे उठा कर दूसरे होटल में ले गये. उस होटल का कमरा मैंने पहले से बुक करा रखा था और पार्टी में आने के पूर्व उस होटल के बार में शराब भी पी थी़ हम दोनों रात भर उसी कमरे में साथ सोये रहे़
दुर्घटना में मौत होने की दी गयी सूचना
मुकेश पांडेय के कमरे में साथ रहनेवाले राजू सिंह ने बताया कि हमें शोबित रंजन ने दुर्घटना में मुकेश पांडेय की मौत की बात बतायी़ इसलिए मामला कुछ संदेहास्पद लगता है़ मुकेश पांडेय के कई दोस्त भी रिम्स पहुंचे थे़ उनलोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले मुकेश पांडेय एक मोबाइल कंपनी और उसके बाद ब्रांडेड शू स्टोर में काम करता था. वर्तमान में वह बेरोजगार था और कोलकाता में एक प्रसिद्ध कंपनी में इंटरव्यू देकर आया था.
घर से नहा-धोकर लौटा, तब मुकेश को अस्पताल ले गये
शोबित ने बताया कि मुकेश पांडेय से उसकी दोस्ती दो साल पहले रातू रोड स्थित एक जीम में हुई थी़ मुकेश पांडेय दिन में दो बार जिम जाता था. हमलोग गहरे दोस्त बन गये थे़ गुरुवार की रात मुकेश पांडेय ने बिस्तर में ही लघुशंका कर दिया था, साथ सोये रहने कारण मेरा कपड़ा खराब हो गया था़ मेरे कपड़े से दुर्गंध आ रही थी. इसलिए मैं फ्रेस होने के लिए घर गया़ घर से आने के बाद जब उसे जगाया, तो वह नहीं जागा. कुछ दोस्तों को जानकारी देने के बाद एक कार में उसे लेकर इटकी रोड स्थित सिटी अस्पताल ले गया. वहां चिकित्सकाें ने उसे मृत घाेषित कर दिया़ उसके बाद हमने एसएसपी से बात की़ उन्होंने कहा कि पहले कोतवाली थाना में बयान दर्ज कराये़ं उसके बाद हमलोग शव लेकर कोतवाली थाना पहुंचे़ कोतवाली इंस्पेक्टर ने हमें शव रिम्स ले जाने की सलाह दी थी़ रिम्स से आकर हमने सभी दोस्तों को मुकेश पांडेय के मरने सूचना दी थी़ उसी दौरान मुकेश पांडेय के घर वालों को भी सूचना दी गयी़