कोकर चौक के समीप स्थानीय लोगों ने ट्रक का पीछा कर रोक लिया. सिपाही को पकड़ कर उससे साथ धक्का- मुक्की करने लगे. सूचना मिलने पर पीसीआर की टीम वहां पहुंची. सिपाही को पकड़ कर पीसीआर के हवाले कर दिया गया. कौशल किशोर ने बताया कि ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह को गिरिडीह से कुछ सामान मंगवाना था. इसलिए उसे पुलिस लाइन से ट्रक पकड़ कर लाने के लिए भेजा था.
उसने ट्रक लेकर भागना नहीं चाहिए था, लेकिन उससे गलती हो गयी. इधर, मामले में ट्रैफिक एसपी संजय सिंह ने कहा : मुझे ट्रैफिक के लिए गिरिडीह से ट्रॉली मंगवानी थी. इसलिए मैंने पुलिस लाइन से वाहन की व्यवस्था करने को कहा था. मैंने किसी को गाड़ी पकड़ कर लाने को नहीं कहा था. अगर सिपाही ने ऐसा किया है, तब यह गलत है.