Advertisement
माह में तीन बार से ज्यादा पैसे जमा किये, तो लगेगा शुल्क
रांची: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के ग्राहकों को अब हर सुविधा के लिए अतिरिक्त कर का भुगतान करना होगा. बैंक प्रबंध ने इस संबंध में अपने ग्राहकों को कोई औपचारिक सूचना दिये बगैर ही ‘बचत और चालू खातों’ से पैसे की कटौती भी शुरू कर दी है. बैंक कैश हैंडलिंग के नाम पर प्रत्येक जमाराशि […]
रांची: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के ग्राहकों को अब हर सुविधा के लिए अतिरिक्त कर का भुगतान करना होगा. बैंक प्रबंध ने इस संबंध में अपने ग्राहकों को कोई औपचारिक सूचना दिये बगैर ही ‘बचत और चालू खातों’ से पैसे की कटौती भी शुरू कर दी है. बैंक कैश हैंडलिंग के नाम पर प्रत्येक जमाराशि के लिए 0.75 प्रतिशत सर्विस टैक्स ले रहा है.
नयी व्यवस्था के तहत एसबीआइ के बचत खाताधारक अब एक माह में तीन बार ही राशि जमा कर सकेंगे. चौथी बार खाते में राशि जमा करने पर खाताधारक के खाते से 57.50 रुपये काट लिये जायेंगे. इसके लिए न्यूनतम राशि की दर तय नहीं की गयी है. वहीं, चालू खाते में न्यूनतम 10 हजार रुपये रखना जरूरी कर दिया गया है. एनइएफटी और दो लाख से अधिक के लेनदेन पर भी तीन-तीन घंटे में अलग-अलग स्लैब तक किये गये हैं. पांच लाख रुपये तक 25 रुपये, पांच लाख रुपये से अधिक के लिए 51 रुपये बैंक ट्रांजैक्शन शुल्क ले रहा है. वह भी सुबह नौ बजे से 12 बजे तक. 12 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक और दोपरह 3.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक इसमें एक-एक रुपये और अधिक लिये जाते हैं.
25 हजार तक का ट्रांजैक्शन नि:शुल्क
चालू खाते से 25 हजार रुपये प्रति दिन का लेनदेन किया जा सकता है, जो नि:शुल्क है. इससे अधिक के लेनदेने पर 0.75 पैसे प्रति एक हजार के हिसाब से कैश हैंडलिंग चार्ज लिया जायेगा. इसके अलावा सर्विस चार्ज भी लिया जायेगा. नन होम ब्रांच पर दो लाख रुपये तक का ही डिपाॅजिट बैंक की तरफ से किया जा सकता है. दो लाख से अधिक की जमा राशि पर शाखा प्रबंधक की अनुमति अनिवार्य कर दी गयी है. पावर गेन खाते में 15 लाख रुपये तक का लेनदेन नि:शुल्क है. पावर पैक खाते में 12 बार तक ही लेनदेन एक महीने में तय किया गया है. इसके जरिये 60 लाख रुपये तक का ही ट्रांजैक्शन किया जा सकता है. इससे अधिक की राशि के लेन-देन में मुख्य महाप्रबंधक की अनुमति लेना जरूरी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement