सीअाइडी के अधिकारी घटना के बाद कई बार रोहित साव के पिता मरछू साव और आसपास के लोगों का बयान ले चुके हैं. सीआइडी के अधिकारी युवक के दोस्त का भी बयान ले चुके हैं. जिसके आधार पर सीआइडी के अधिकारियों को यह पता चला था कि रोहित साव अपने एक दोस्त की बहन से प्यार करता था, लेकिन रोहित के दोस्त को यह बात पसंद नहीं थी. रोहित के दोस्त घटना को लेकर अलग-अलग बयान देते हैं. इसलिए मामले में गहराई से पूछताछ करने पर हत्या के आरोपियों का सुराग दे सकते हैं. हालांकि पुलिस ने अभी तक न मरछू साव का बयान लिया और न हत्या के आरोपियों के बारे में सुराग लगाया है. पुलिस पर हत्याकांड मामले की जांच में लापरवाही बरतने का आरोप मरछू साव ने लगाया है.
Advertisement
रोहित साव हत्याकांड: हत्या के पीछे गर्लफ्रेंड का हाथ
रांची: झारखंड में रांची के सुखदेवनगर थाना न्यू आनंद नगर निवासी गोवर्धन साव उर्फ रोहित साव की हत्या मामले में सीआइडी ने जांच कर आशंका जतायी कि हत्या के पीछे गोवर्धन की गर्लफ्रेंड से विवाद हो सकता है. सीआइडी ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. इसके बावजूद पुलिस हत्या के आरोपियों के बारे […]
रांची: झारखंड में रांची के सुखदेवनगर थाना न्यू आनंद नगर निवासी गोवर्धन साव उर्फ रोहित साव की हत्या मामले में सीआइडी ने जांच कर आशंका जतायी कि हत्या के पीछे गोवर्धन की गर्लफ्रेंड से विवाद हो सकता है. सीआइडी ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. इसके बावजूद पुलिस हत्या के आरोपियों के बारे में सुराग नहीं हासिल कर पा रही है.
उल्लेखनीय है कि रोहित साव 31 मई को घर से निकला था. दो जून को रातू थाना क्षेत्र की झीरि शिव नगर पुराना पत्थर खदान से रोहित साव का शव मिला था. घटना को लेकर मरछू साव ने रोहित की हत्या को लेकर अज्ञात के खिलाफ रातू थाना में केस दर्ज कराया था. प्राथमिकी में किसी को नामजद आरोपी नहीं बनाया गया था, लेकिन बाद में मरछू साव ने पुलिस अधिकारियों को आवेदन देकर बताया कि मेरे पुत्र की हत्या के संबंध में रंजीत वर्मा, शिव साव, रोहित और राजू राम जानते हैं. वे रोहित के दोस्त हैं. उनसे पूछताछ करने पर पुलिस को सुराग मिल सकता है.
रोहित के पिता का पक्ष
मुझसे अभी तक रातू थाना की पुलिस बयान लेने न घर पर आयी और न ही दुकान पर. जब मैं घटना की जानकारी ग्रामीण एसपी को दी, तब मुझे डीएसपी मुख्यालय संदीप गुप्ता के पास भेजा गया. डीएसपी ने मुझे रातू थाना जाने के लिए कहा. मैंने रातू थाना जाकर पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन इसके बावजूद कुछ नहीं हुआ, जबकि मुझसे सीआइडी के अधिकारी कई बार पूछताछ कर चुके हैं. मुझे सीआइडी के अधिकारियों से काफी मदद मिली, लेकिन पुलिस के स्तर से मामले में मदद नहीं मिल रही. मरछू साव उर्फ वासदेव साव, न्यू आनंद नगर
पुलिस का पक्ष
पुलिस हत्याकांड के काफी करीब पहुंच चुकी है. पुलिस को पूर्व में कोई जानकारी नहीं दी गयी थी, लेकिन अब नयी जानकारी मिली है. केस का अनुसंधान जारी है. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर लिया जायेगा. पुलिस को सुराग मिले हैं. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.
संदीप कुमार, डीएसपी मुख्यालय- दो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement