Advertisement
झारखंड : नाबालिग से शादी पर भाजपा गंभीर, पुलिस से बच रहा ताला मरांडी का बेटा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व बोरिया विधायक ताला मरांडी अपने बेटे की नाबालिग लड़की से शादी कराने के आरोप में घिरते जा रहे हैं. ताला मरांडी के बेटे मुन्ना मरांडी पर यौन शोषण का भी आरोप है. विपक्ष ने उनके खिलाफ मोरचा खोल दिया है. वहीं भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व भी प्रदेश के नेताओं से […]
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व बोरिया विधायक ताला मरांडी अपने बेटे की नाबालिग लड़की से शादी कराने के आरोप में घिरते जा रहे हैं. ताला मरांडी के बेटे मुन्ना मरांडी पर यौन शोषण का भी आरोप है. विपक्ष ने उनके खिलाफ मोरचा खोल दिया है. वहीं भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व भी प्रदेश के नेताओं से मामले की जानकारी ले रहा है. इस बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे उनके बचाव में उतर आये हैं उन्होंने ताला मरांडी की बहू की उम्र की मेिडकल जांच कराने की मांग की है.
प्रभात खबर टोली
गोड्डा/रांची. यौन शोषण और नाबालिग से शादी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी का बेटा मुन्ना मरांडी भूमिगत हो गया है. सूत्रों के अनुसार, वह घर पर नहीं है. मुन्ना पुलिस की नजर से बच रहा है. बताया जाता है कि वह गोड्डा से बाहर चला गया है और अपने कुछ करीबी लोगों से ही संपर्क में है. मुन्ना पर यौन शोषण मामले में 30 जून को ललमटिया थाने में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद दो जुलाई को मुन्ना और उसके पिता ताला मरांडी पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. गोड्डा के एसपी संजीव कुमार ने बताया : पुलिस तमाम साक्ष्य के आधार पर जांच कर रही है. कार्रवाई जारी है. इसके बाद आगे की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी. ललमटिया थाने के प्रभारी योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि एसपी के निर्देश पर पड़ताल कर रहे हैं.
संघ में चर्चा : मामले को लेकर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व गंभीर है. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली लौटने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश के कई वरीय नेताओं से मामले की जानकारी ली है. बताया जाता है कि केंद्रीय नेतृत्व मामले में कोई बड़ा फैसला ले सकता है. इस पूरे मामले को लेकर आरएसएस खेमे में भी चर्चा है.
सूत्र बताते हैं कि आरएसएस की ओर से भी पार्टी पर निर्णय लेने का दबाव है. कानपुर में अगले सप्ताह आरएसएस की बैठक होनेवाली है. इससे पहले पार्टी इस मामले कोई न कोई निर्णय लेने के मूड है. सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने कोई फैसला नहीं लिया, तो संघ की बैठक में भी यह मामला उठ सकता है.
पार्टी की हुई फजीहत : भाजपा सूत्रों ने बताया कि मामले को लेकर पार्टी की फजीहत हुई है. विपक्ष ने भी हमले तेज कर दिये हैं. इस कारण पार्टी के प्रदेश स्तर के कई वरिष्ठ नेता ताला मरांडी के साथ खड़े नहीं दिख रहे हैं. हालांकि रविवार को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे जरूर उनके समर्थन में आये.
… इधर पार्टी के नेताओं ने भी दिया बयान
ताला मरांडी समुचित निर्णय लें : सीपी सिंह
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से मीडिया में समाचार आ रही है, ताला मरांडी को समुचित निर्णय लेना चाहिए. यह पूछे जाने पर अगर वे इस पद होते तो क्या करते, उन्होंने कहा : मैं भी समुचित निर्णय लेता.
उम्र की जांच हो : सरयू
खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के मामले में टिप्पणी करना मर्यादा का अनुकूल नहीं है. इस मामले में एक मेडिकल बोर्ड गठित कर लड़की की उम्र के बारे में अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचना चाहिए.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पक्ष में उतरे सांसद निशिकांत दुबे, कहा मैट्रिक से पहले के प्रमाण पत्र मान्य नहीं, बालिग है ताला मरांडी की बहू
गोड्डा: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व बोरियो विधायक ताला मरांडी के बेटे मुन्ना मरांडी पर यौन शोषण व नाबालिग से शादी के आरोप को राजनीतिक साजिश बताया है. उन्होंने कहा : ताला मरांडी ने नाबालिग लड़की से अपने बेटे की शादी नहीं करायी है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मेडिकल बोर्ड का गठन कर ताला मरांडी की बहू रितू बास्की की उम्र की जांच कराने की मांग की है़ रविवार को गोड्डा में पत्रकारों से बात करते हुए निशिकांत दुबे ने रितू बास्की के स्कूल एसडीएन एकेडमी को भी घेरा है. उन्होंने कहा : एसडीएन एकेडमी लड़की का बर्थ सर्टिफिकेट दिखाये. मैट्रिक से पहले के प्रमाण-पत्र की मान्यता नहीं होती. उन्होंने कहा : देश के सबसे निचले स्तर पर संताल परगना है. यहां शिक्षा का बुरा हाल है. आदिवासी बहुलता के कारण बच्चियां देर से नामांकन कराती हैं. बड़ी उम्र हो जाने के बावजूद नीचे की कक्षा में ही पढ़ती हैं. इस दौरान निशिकांत दुबे के साथ ताला मरांडी, विधायक अमित मरांडी और ताला के समधी भगन बास्की भी मौजूद थे.
ताला मरांडी ने हस्तक्षेप नहीं किया
उन्होंने कहा : पूरे मामले में अब तक ताला मरांडी ने न तो प्रशासन और न ही सिस्टम पर हस्तक्षेप किया है. बाल संरक्षण आयोग के प्रदेश पदाधिकारी मनोज कुमार और अनहद लाल दोनों ही पहले राजद के नेता थे. अब संवैधानिक पद पर हैं, उनकी मंशा क्या हो सकती है, सब को पता है. महिला आयोग के पद पर महुआ माजी भी पार्टी से संबंधित हैं. उन्होंने कहा : मामले का मीडिया ट्रायल होना चाहिए. मेडिकल बोर्ड की जांच से सारी बातें सामने आयेंगी.
झामुमो ने रची साजिश
भाजपा सांसद ने कहा : संताल परगना में ताला मरांडी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद झामुमो के लोगों को हताशा का अनुभव हुआ है. उन्हें लगता है कि सभी सीटें भाजपा की हो जायेंगी. इस कारण झामुमाे ने ऐसे आरोप के साथ षड्यंत्र रचने का काम किया है. उन्होंने कहा : राज्य में जितने भी महतो नेता झामुमो में थे, आखिर उन सभी की हत्या क्यों हुई ? विनोद बिहारी महतो, निर्मल महतो, सुधीर महतो ऐसे तमाम नेताओं की मौत के बाद किसी ने नहीं पूछा. यहां तक कि भले चंगेे दुर्गा सोरेन की अचानक मौत के मामले में किसी ने भी जांच की मांग नहीं की.
मुझे कोई जानकारी नहीं : सौदान सिंह
भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंंत्री सौदान सिंह से यह पूछे जाने पर कि क्या प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी से इस्तीफा मांगा गया है? उन्होंने कहा : मैं फिलहाल बाहर हूं. मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
संताली रीति-रिवाज के साथ हुई शादी : ताला
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने कहा : संताली रीति-रिवाज के साथ पूरे विलेज काउंसिल में मामला आने के बाद मैंने भगन बास्की की लड़की के साथ अपने पुत्र का विवाह कराया है. लड़की की उम्र 18 से ज्यादा है. मेडिकल बोर्ड का गठन कर जांच की जाये. पूरा मामला सामने आ जायेगा. मैंने अपनी और पार्टी की मर्यादा के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ नहीं किया है. हां मेरे ऊपर संताली संस्कृति हावी है और रहेगी. अपनी संस्कृति को भूल नहीं सकते हैं. मगर गलत भी नहीं कर सकते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement