रांची/ नामकुम. नामकुम थाना क्षेत्र की हुवांगहातु पंचायत के ककड़ा जंगल से पुलिस को तीन युवकों विष्णु हजाम, सिंगराय हजाम व सनिका चरण के शव िमले हैं. विष्णु व सिंगराय हजाम भाई थे. दोनों नामकुम के डुडुरदाग हहाप व सनिका खूंटी का रहनेवाला था. नामकुम पुलिस ने घटनास्थल से बाइक व दो कुल्हाड़ी बरामद की है. घटना के कारणों को खुलासा नहीं हो सका है़ कुछ वर्ष पहले इसी स्थान पर स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर फ्रांसिस इंदवार की लाश मिली थी.
तीनों के हाथ पीछे बंधे थे : तीनों के हाथ पीछे से बंधे थे. उनके सिर व चेहरे पर जख्म के निशान पाये गये. आशंका जतायी जा रही है कि माओवादियों ने जन अदालत लगा कर उनकी हत्या की है़ तीनों िबजली के तार लगाने का काम करते थे़ थाना पहुंचे मृतकों के परिजनों का कहना था कि तीनों उक्त बाइक से रविवार शाम को घर से निकले थे. रात में जब वे लोग घर नहीं लौटे तो उनकी गुमशुदगी की सूचना खुंटी पुलिस को दी गयी थी. पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.
‘ नक्सलियों के हाथ होने के संबंध में फिलहाल कुछ भी कहा नहीं जा सकता़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़ जांच के बाद ही साफ हो पायेगा कि मामला क्या है़ ‘
राजकुमार लकड़ा, ग्रामीण एसपी रांची
