रांची. वार्ड नंबर 25 के तंजीम नगर में पिछले एक सप्ताह से जलापूर्ति बाधित थी़ रविवार को पीएचइडी के अभियंताओं ने माेहल्ले की पाइपलाइन की जांच की. इस दौरान जगह-जगह पाइप को काटा गया. पाइप के अंदर से टीन, जूता व चप्पल निकला. गंदगी निकाले जाने के बाद जलापूर्ति सुचारु रूप से होने लगी.
इस मौके पर पार्षद मो असलम ने कहा कि यह किसी शरारती तत्वों का काम होगा. पाइपलाइन लगाने के दौरान ही इसमें जूता, चप्पल व टीन डाल दिया गया होगा. ज्ञात हो कि मिसिंग लिंक के तहत हाल ही में मोहल्ले में पाइपलाइन बिछायी गयी है. वर्तमान में इस क्षेत्र में जिला स्कूल स्थित पानी टंकी से जलापूर्ति की जा रही है.

