चुनाव को आगे बढ़ाने के लिए उनके मामले की शीघ्र करना जरूरी है. अदालत द्वारा आज सुनवाई की तिथि तय नहीं की गयी. मामला अदालत के विचाराधीन रहा. सुनवाई के दाैरान झारखंड विधानसभा की अोर से अधिवक्ता विनोद कुमार साहू भी उपस्थित थे. उधर वरीय अधिवक्ता श्री सहाय ने बताया कि यदि अदालत 25 मई को सुनवाई नहीं करती है, तो वे पुन: मामले की सुनवाई करने के लिए मेंशन करेंगे. मालूम हो कि जेवीएम के छह विधायक भाजपा में शामिल हो चुके है.
इसके खिलाफ पार्टी अध्यश्र श्री मरांडी ने विधानसभाध्यक्ष की अदालत में मामला दायर किया है. इस मामले की अगली सुनवाई 26 मई को तय है. इस बीच राज्यसभा चुनाव की घोषणा हो गयी है. अध्यक्ष ने चुनाव को आगे बढ़ाने के लिए हाइकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर की है.