सीसीएल में त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक
रांची : खान सुरक्षा महानिदेशालय के उप महानिदेशक(खान सुरक्षा) पी रंगनाथेश्वर ने कहा कि सीसीएल में संसाधन की कमी नहीं है. इसे मिल-जुल कर आगे बढ़ाया जा सकता है. अभी कंपनी अच्छा काम कर रही है. वह सीसीएल में आयोजित त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि कंपनी को डीजीएमएस का निर्देशों का पालन करना चाहिए. डीजीएमएस सीसीएल के साथ है.
कंपनी के निदेशक पीके तिवारी ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन खान सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. ठेका कामगारों की नैतिक जिम्मेदारी हमारी है. निदेशक कार्मिक आरएस माहपात्र ने कहा कि प्रबंधन विभिन्न विभागों एवं क्षेत्रीय कार्यालयों के रिक्त स्थानों पर नियुक्ति के लिए कार्य कर रहा है. जल्द ही इन्हें भर दिया जायेगा. निदेशक सुबीर चन्द्रा ने कहा कि सीसीएल में खान सुरक्षा के क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है . बैठक में मजदूर प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. स्वागत भाषण तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (सुरक्षा व बचाव) सुमित घोष ने किया.