30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब औद्योगिक सुरक्षा बल के हवाले होंगे सीसीएल खदान

रांची: सीसीएल के खदानों की सुरक्षा अब स्टेट इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फोर्स (एसआइएसएफ) करेगा. राज्य सरकार ने औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा के लिए एक फोर्स बनाया है. सीसीएल ने राज्य सरकार से आग्रह किया था कि कंपनी के इकाइयों की सुरक्षा में राज्य सरकार यह फोर्स दे. राज्य सरकार एसआइएसएफ को जिम्मेवारी देने पर सहमत हो […]

रांची: सीसीएल के खदानों की सुरक्षा अब स्टेट इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फोर्स (एसआइएसएफ) करेगा. राज्य सरकार ने औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा के लिए एक फोर्स बनाया है. सीसीएल ने राज्य सरकार से आग्रह किया था कि कंपनी के इकाइयों की सुरक्षा में राज्य सरकार यह फोर्स दे. राज्य सरकार एसआइएसएफ को जिम्मेवारी देने पर सहमत हो गयी. राज्य सरकार ने औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा के लिए एक फोर्स बनाया है.
सीसीएल ने राज्य सरकार से आग्रह किया था कि कंपनी के इकाइयों की सुरक्षा में राज्य सरकार यह फोर्स दे. राज्य सरकार इस पर सहमत हो गयी है. सीसीएल बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट में भी इसकी स्वीकृति मिल गयी है. पहले चरण में मगध और आम्रपाली से इसकी शुरुआत होगी. इसकी पुष्टि सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्र ने भी की. अभी सीसीएल के खदानों और कार्यालयों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआइएसएफ के पास है. मुख्यालय से इसकी मॉनटरिंग हो रही है.
सरकार से मांगी जमीन : एसआइएसएफ कर्मियों के प्रशिक्षण और रहने की व्यवस्था के लिए सीसीएल ने राज्य सरकार से जमीन मांगी है. जमीन टंडवा में मांगी गयी है. यह जमीन अभी एनटीपीसी के पास है. राज्य सरकार ने जमीन हस्तांतरण की अनुमति दे दी है. प्रक्रिया पूरी होते ही जमीन सीसीएल को दे दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें