उधर झामुमो इन दोनों दलों के बीच कोण बनाने की कोशिश में है़ परंपरागत आदिवासी वोट बैंक के साथ पिछड़े और अल्पसंख्यक वोटरों को विश्वास जीतने की कोशिश करेगा़ झामुमो ने यहां से ओड़िशा के पूर्व डीजीपी संजय मरीक की छवि और नये चेहरे के साथ चुनावी बयार को अपने पक्ष में करने उतरेगी़ गोड्डा सीट त्रिकोणीय संघर्ष के रोमांच के साथ होगी़ पांकी में कांग्रेस दिवगंत विधायक विदेश सिंह की बनायी हुई जमीन पर दावं लगा रही है़ कांग्रेस ने स्व विदेश सिंह के पुत्र बिट्टू सिंह को उम्मीदवार बनाना तय किया है़ कांग्रेस को यहां विदेश सिंह के पैठ का लाभ मिल सकता है़ यहां कांग्रेस के साथ राजद और झाविमो होंगे़ इस इलाके में राजद का भी खास वोट बैंक में आधार रहा है़ झाविमो की सक्रियता भी कांग्रेस के लिए चुनावी लाभ का गंठबंधन होगा़ चर्चा है कि भाजपा स्व मधु सिंह के पुत्र लाल सूरज को उम्मीदवार बना रही है़ अपने परंपरागत वोट बैंक के साथ भाजपा पिछड़े वोट बैंक में सेंधमारी की रणनीति पर काम कर रही है़ झामुमो ने यहां एसबीपी मेहता को उम्मीदवार बनाया है़ श्री मेहता ने पिछले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया था़ झामुमो मेहता के सहारे चुनाव को तीन कोणीय मुकाबला में बदल दिया है़ दोनों सीटों पर संघर्ष तीखा होगा़
Advertisement
विधानसभा: दो सीटों के लिए उपचुनाव, गोड्डा-पांकी में होगा त्रिकोणीय मुकाबला
रांची: गोड्डा भाजपा की सीटिंग सीट है़ दिवंगत विधायक रघुनंदन मंडल के पुत्र अमित मंडल काे भाजपा ने उतारने की तैयारी की है़ भाजपा सहानुभूति के सहारे पुरानी चुनावी धार को तेज करने में लगी है़ वहीं राजद का इलाके में पैठ रहा है़ राजद ने अपने पूर्व विधायक संजय यादव को मौका दिया है़ […]
रांची: गोड्डा भाजपा की सीटिंग सीट है़ दिवंगत विधायक रघुनंदन मंडल के पुत्र अमित मंडल काे भाजपा ने उतारने की तैयारी की है़ भाजपा सहानुभूति के सहारे पुरानी चुनावी धार को तेज करने में लगी है़ वहीं राजद का इलाके में पैठ रहा है़ राजद ने अपने पूर्व विधायक संजय यादव को मौका दिया है़ राजद को पहली बार झाविमो का साथ मिला है़ इसके साथ गंठबंधन में कांग्रेस भी है़ राजद को इस नये समीकरण का लाभ मिल सकता है़ पिछड़े और अल्पसंख्यक वोट बैंक की गोलबंदी करने की कोशिश होगी़.
उधर झामुमो इन दोनों दलों के बीच कोण बनाने की कोशिश में है़ परंपरागत आदिवासी वोट बैंक के साथ पिछड़े और अल्पसंख्यक वोटरों को विश्वास जीतने की कोशिश करेगा़ झामुमो ने यहां से ओड़िशा के पूर्व डीजीपी संजय मरीक की छवि और नये चेहरे के साथ चुनावी बयार को अपने पक्ष में करने उतरेगी़ गोड्डा सीट त्रिकोणीय संघर्ष के रोमांच के साथ होगी़ पांकी में कांग्रेस दिवगंत विधायक विदेश सिंह की बनायी हुई जमीन पर दावं लगा रही है़ कांग्रेस ने स्व विदेश सिंह के पुत्र बिट्टू सिंह को उम्मीदवार बनाना तय किया है़ कांग्रेस को यहां विदेश सिंह के पैठ का लाभ मिल सकता है़ यहां कांग्रेस के साथ राजद और झाविमो होंगे़ इस इलाके में राजद का भी खास वोट बैंक में आधार रहा है़ झाविमो की सक्रियता भी कांग्रेस के लिए चुनावी लाभ का गंठबंधन होगा़ चर्चा है कि भाजपा स्व मधु सिंह के पुत्र लाल सूरज को उम्मीदवार बना रही है़ अपने परंपरागत वोट बैंक के साथ भाजपा पिछड़े वोट बैंक में सेंधमारी की रणनीति पर काम कर रही है़ झामुमो ने यहां एसबीपी मेहता को उम्मीदवार बनाया है़ श्री मेहता ने पिछले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया था़ झामुमो मेहता के सहारे चुनाव को तीन कोणीय मुकाबला में बदल दिया है़ दोनों सीटों पर संघर्ष तीखा होगा़
उपचुनाव से सरकार की साख जुड़ी
रघुवर दास सरकार के डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में यह तीसरा उपचुनाव है़ लोहरदगा में एनडीए को शिकस्त मिली़ अब गोड्डा और पांकी उपचुनाव में सरकार की साख जुड़ी है़ गोड्डा भाजपा की सीटिंग सीट है़ इस पर कब्जा बरकरार रखने के लिए भाजपा को दम लगाना होगा़ दूसरी तरफ राजद और झामुमो से चुनौती है़ वहीं पांकी में पिछले चुनाव में भाजपा चूक गयी थी़ विदेश सिंह ने बाजी मारी थी़ इस बार कांग्रेस को दो दलों का साथ भी है़ ऐसे में यह मुकाबला एनडीए के लिए अासान नहीं होगा़ खेल बिगाड़ने झामुमो भी मैदान में कूदा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement