Advertisement
एक्सएलआरआइ व आइआइएम की बढ़ेगी फीस
रांची: झारखंड की दाे बड़े बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेजों की फीस में भारी इजाफा होगा. एक्सएलआरआइ की फीस में करीब सात फीसदी तथा इंडियन इंस्टीट्यूट अॉफ मैनेजमेंट रांची की फीस में करीब 19 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. कॉलेज प्रबंधन ने इस पर अंतिम निर्णय ले लिया है. इसी सत्र (2016-2018 ) से बढ़ी हुई फीस लागू […]
रांची: झारखंड की दाे बड़े बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेजों की फीस में भारी इजाफा होगा. एक्सएलआरआइ की फीस में करीब सात फीसदी तथा इंडियन इंस्टीट्यूट अॉफ मैनेजमेंट रांची की फीस में करीब 19 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. कॉलेज प्रबंधन ने इस पर अंतिम निर्णय ले लिया है.
इसी सत्र (2016-2018 ) से बढ़ी हुई फीस लागू हो जायेगी. जून के मध्य से नये सत्र की शुरुआत होगी. एक्सएलआरआइ में फीस में करीब 1.25 लाख व आइआइएम की फीस में दो लाख रुपये की बढ़ोतरी होगी. गौरतलब है कि एक्सएलआरआइ की फीस फिलहाल 17.95 लाख रुपये थी. इस फीस में विद्यार्थी दो साल तक बिजनेस मैनेजमेंट अौर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट की पढ़ाई करते थे. वहीं आइआइएम रांची में दो साल एमबीए के कोर्स की फीस 10.5 लाख रुपये थी. बढ़ोतरी के बाद यह लगभग 12.5 लाख रुपये होगी. गौरतलब है कि इस सत्र में देश के लगभग सभी बी स्कूलों में फीस में करीब सात फीसदी से लेकर 30 फीसदी तक का इजाफा किया गया है.
अगर आंकड़े में फीस बढ़ोतरी की बात करें, तो एक संस्थान में 46 हजार रुपये से तीन लाख रुपये तक बढ़ोतरी की गयी है. वहीं एआइसीटीइ की अोर से पिछले दिनों जारी किये गये सर्कुलर में इस बात का उल्लेख किया गया था कि कोई भी बी स्कूल सालाना 1.71 लाख रुपये से ज्यादा फीस अगर लेता है, तो वह फीस में बढ़ोतरी अपने स्तर पर नहीं कर सकता है. इसके लिए एआइसीटीइ की अनुमति लेना अनिवार्य किया गया था. हालांकि इस सर्कुलर में देश के आइआइटी व आइआइएम को शामिल नहीं किया गया था. मुख्य रूप से प्राइवेट बी स्कूल व इंजीनियरिंग कॉलेजों पर नकेल कसने के लिए उक्त सर्कुलर को जारी किया गया था.
किस बिजनेस स्कूल की कितनी होगी फीस
संस्थान वर्तमान फीस बढ़ने के बाद
आइआइएम अहमदाबाद 18.50 लाख 19.5 लाख
एक्सएलआरआइ 17.95 लाख 19.20 लाख
आइआइएम रांची 10.5 लाख 12.5 लाख
आइआइएम कोलकाता 16.30 लाख 19 लाख
आइआइएम कोझीकोड 13 लाख 16 लाख
अाइआइएम लखनऊ 10.20 लाख 14 लाख
आइआइएम त्रिची 10 लाख 12 लाख
आइएमआइ दिल्ली 14.5 लाख 14.96 लाख
एमडीआइ गुड़गांव 15.96 लाख 17.15 लाख
एक्सएलआरआइ की फीस में सात फीसदी की बढ़ोतरी होगी. हम विद्यार्थियों की फीस पर ही पूरी तरह निर्भर हैं. इसी फीस से विद्यार्थियों को वर्ल्ड क्लास शिक्षा उपलब्ध करायी जाती है. फीस वृद्धि इसी सत्र से लागू होगी.
सुनील वर्गिस, ब्रांड एंड सस्टेनेबिलिटी अॉफिसर, एक्सएलआरअाइ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement