10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चापानल खराब, अब पानी टैंकर ही सहारा

चापानल खराब, अब पानी टैंकर ही सहाराफोटो—राज वर्मा जलसंकट से जूझ रहे हैं किशोरगंज रोड नंबर पांच के लोगसंवाददाता, रांचीकिशोरंगज रोड नंबर पांच के लोग जलसंकट से जूझ रहे है़ं अप्रैल माह में ही लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है़ पानी की तलाश में लोग सुबह से ही निकल पड़ते है़ं इस […]

चापानल खराब, अब पानी टैंकर ही सहाराफोटो—राज वर्मा जलसंकट से जूझ रहे हैं किशोरगंज रोड नंबर पांच के लोगसंवाददाता, रांचीकिशोरंगज रोड नंबर पांच के लोग जलसंकट से जूझ रहे है़ं अप्रैल माह में ही लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है़ पानी की तलाश में लोग सुबह से ही निकल पड़ते है़ं इस मुहल्ले में तीन चापानल हैं, लेकिन सभी खराब पड़े है़ं दुर्गा पूजा स्थल के पास डीप बोरिंग है, वहां से लोगों को पानी भरना पड़ता है़ रोड नंबर पांच में करीब 60 घर हैं, जहां 900 से ज्यादा की आबादी है़ जलस्तर नीचे चले जाने से डीप बारिंग से पानी कम निकलता है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है़ मुहल्ला के बच्चे भी पानी के लिए मशक्कत करते है़ं बच्चे हाथ में गैलन व बोतल लेकर पानी के लिए निकल पड़ते है़ं पाइप लाइन बिछी, पर नहीं आता पानीलोगाें का कहना है कि सप्लाई के पानी के लिए पाइपलाइन तो बिछ गयी है, लेकिन उसमें पानी नहीं आता है़ यह सिर्फ शो पीस ही बन कर रह गया है़ मुहल्ला के लोगों का कहना है कि मुहल्ले में एक कुआं था, जो गरमी शुरू होते ही सूख जाता था, इसलिए लोगों ने इसे भरवा दिया़ एक घर में कुआं है, लेकिन वहां भी पानी नीचे चला गया है़ दो दिन से आ रहा है टैंकरपानी का संकट होने के कारण मुहल्ले में दो दिन से निगम द्वारा पानी का टैंकर भेजा जा रहा है़ टैंकर दिन में एक बार आता है़ टैंकर के आते ही मुहल्ला के लोग दौड़ना शुरू कर देते है़ं घर के छोटे-छोटे बच्चे हाथ में गैलन लेकर पानी जमा करने के लिए लाइन लगाते है़ं क्या कहते हैं लोगपानी का संकट अभी से हो गया है़ मुहल्ला के लोग सुबह से ही पानी की जुगाड़ में लग जाते है़ं यहां तीन चापानल हैं, लेकिन वह खराब है़ पानी के लिए डीप बाेरिंग के पास जाना पड़ता है़ अरविंद कुमार बहुत समस्या हो रही है़ खाना बनाने एवं बच्चों को स्कूल भेजने में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है़ घर में पानी का स्टॉक बना कर रखना पड़ता है़ इसके लिए टैंकर में जो पानी आता है, उसे एकत्र करके रखते है़ं कांतिप्रभामुहल्ले में सप्लाई पाइपलाइन तो बिछी है, लेकिन इससे पानी नहीं आता है़ एक समय पानी आता था, लेकिन वह भी नाला का पानी था़ अभी यह हाल है, तो आगे तो और भी समस्या होगी. कार्तिक वर्मा \\\\B

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel