प्रत्युषा को न्याय दिलाने के लिए जमशेदपुर में निकला कैंडल मार्चपरिजनों ने कहा- डेड बॉडी के जख्म हत्या की गवाही दे रहे थेजमशेदपुर. बुधवार की शाम जुबली पार्क स्थित जेआरटी टाटा की मूर्ति के सामने से टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा मुखर्जी को न्याय दिलाने व उसकी आत्मा की शांति के लिए शहरवासियों ने कैंडल मार्च निकाला गया. लोग हाथों में प्रत्युषा बनर्जी की तस्वीर व पोस्टर लिये हुए थे. पोस्टर में ‘वाज इट ए रियली ए सुसाइड’ व ‘प्रत्युषा निड जस्टिस’ जैसे कोट्स लिखे थे. लोग यह मानने को तैयार नहीं थे कि प्रत्युषा ने आत्महत्या की है. मीडिया से बात करते हुए प्रत्युषा के ममेरे भाई रोहन कांजीलाल ने कहा कि प्रत्युषा की डेड बॉडी को देखने के बाद यह साफ होता है कि उसने आत्महत्या नहीं की है. कैंडल मार्च में प्रत्युषा की मौसी एस रॉय, उनकी बेटी रिशिता, तन्मय मुखर्जी, रोहित राय सहित आदि शामिल थे. इनके अलावा शहर के रंगकर्मी अमित दास, रविकांत मिश्रा, मोहम्मद निजाम, प्रेम, बबलू, राजेश, सौरव सुमन झा, राजू मित्रा सहित बड़ी संख्या में कॉलेज की छात्राएं भी मौजूद थीं. झारखंड छात्र मोरचा ने भी बुधवार को कैंडल मार्च निकाला. इससे पूर्व गोलमुरी गोलचक्कर पर सभा कर प्रत्युषा को श्रद्धांजलि दी गयी. मोरचा ने महाराष्ट्र सरकार से प्रत्युषा की मौत मामले की सीबआइ जांच कराने व दोषियों को सजा देने की मांग की. कार्यक्रम में मोरचा के नगर अध्यक्ष अरुण मुर्मू, उपाध्यक्ष जगराज सिंह, सुनील गुप्ता, प्रेम प्रकाश दुबे, रजनी दास, पप्पू यादव, रानू, मनीष तिवारी, मंटू सिंह, जयनारायण मुंडा आदि मौजूद थे.
प्रत्युषा को न्याय दिलाने के लिए जमशेदपुर में निकला कैंडल मार्च
प्रत्युषा को न्याय दिलाने के लिए जमशेदपुर में निकला कैंडल मार्चपरिजनों ने कहा- डेड बॉडी के जख्म हत्या की गवाही दे रहे थेजमशेदपुर. बुधवार की शाम जुबली पार्क स्थित जेआरटी टाटा की मूर्ति के सामने से टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा मुखर्जी को न्याय दिलाने व उसकी आत्मा की शांति के लिए शहरवासियों ने कैंडल मार्च निकाला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement