गिरिडीह : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड औरा के पास आज एक तीर्थयात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. यह बस तीर्थयात्रियों को वैष्णों देवी के दर्शन कराकर धनबाद के निरसा लौट रही थी. इस हादसे में 22 लोगों के घायल होने की खबर है जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस पर सवार तीर्थ यात्री बैष्णो देवी का दर्शनकर जम्मू से लौट रहे थे तभी रास्ते में जीटी रोड औरा के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
मृतकों के नाम
तरुलता देवी (56), ग्राम कुसुम कनाली, थाना निरसा
नरेश गोराई (55),ग्राम भलकुरिया
चुडामणी देवी (50),ग्राम दलीडीह, थाना मधुपुर, जिला देवघर