Advertisement
प्रभात खबर और केजीवीके के प्रयास से रोशन हुआ रूसुजारा
रांची : केजीवीके रूक्का ने प्रभात खबर के कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत अनगड़ा प्रखंड के चार गांवों में 125 घरों में पहली बार बिजली पहुंचायी. इन गांवों में रोशनी लाने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग किया गया. अनगड़ा प्रखंड के जोन्हा जंगल में स्थित सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल टाटी ग्राम के रूसुजारा, बरवादाग […]
रांची : केजीवीके रूक्का ने प्रभात खबर के कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत अनगड़ा प्रखंड के चार गांवों में 125 घरों में पहली बार बिजली पहुंचायी. इन गांवों में रोशनी लाने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग किया गया.
अनगड़ा प्रखंड के जोन्हा जंगल में स्थित सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल टाटी ग्राम के रूसुजारा, बरवादाग के आम टोली, डुमरगढ़ी एवं बोंगाईबेडा में अब तक बिजली नहीं थी. इन माइक्रो ग्रिड का उदघाटन प्रभात खबर के मुख्य वित्तीय पदाधिकारी आलोक पोद्दार, मानव संसाधन के महाप्रबंधक अंजय शर्मा, केजीवीके के सचिव डॉ अरविंद सहाय, केजीवीके एग्रो के मुख्य सौरव कुमार, रंजीत बजाज व बिक्रम कुंडू ने सामूहिक रूप से किया.
केजीवीके के सचिव डॉ अरविंद सहाय ने कहा कि इस ऊर्जा से आजीविका के कार्यों में भी उन्हें मदद मिलेगी, साथ ही अब ग्रामीण महिलाएं एवं बच्चे धुआं रहित वातावरण में अपने रसोई का काम कर सकेंगे. इन माइक्रो ग्रिड का संचालन महिला समिति द्वारा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि केजीवीके को आइआइसीए भारत सरकार ने झारखंड में सीएसआर हब के तौर पर चयनित किया है.
हमारे ग्रामीणों ने पहली बार अपने घर को रोशन होते हुए देखा है, जो अभी तक उनके लिये सपना जैसा था.
रामानंद बेदिया, पूर्व मुखिया
ढिबरी के धुएं से हमारे बच्चों व महिलाओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था. परंतु अब सब कुछ ठीक है.
रोजलीन लकड़ा, पंचायत समिति सदस्य
दूसरे गांवों में भी बिजली पहुंचाने का आग्रह
इधर, ग्रामीणों ने अपने गांवों में पहली बार सौर ऊर्जा द्वारा घरों में बिजली आता देख प्रभात खबर एवं केजीवीके को धन्यवाद दिया़ ग्रामीणों ने पदाधिकारियों से यह भी आग्रह किया है कि वे आसपास के और भी गांवों के घरों में बिजली पहुंचायें. इसके लिए वे हरसंभव सहयोग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement