Advertisement
चपरासी से लेकर आइएएस तक का सरकारी आवासों पर कब्जा
रांची: झारखंड सरकार के अावास पर चपरासी से लेकर आइएएस अधिकारियों तक का अवैध कब्जा है. भवन निर्माण विभाग को भी इसकी जानकारी है. इसके बावजूद इन आवासों से कब्जा हटाने को लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. कब्जेधारियों की सूची में रांची के उपायुक्त मनोज कुमार, आइएएस सुनील कुमार और आइएस […]
रांची: झारखंड सरकार के अावास पर चपरासी से लेकर आइएएस अधिकारियों तक का अवैध कब्जा है. भवन निर्माण विभाग को भी इसकी जानकारी है. इसके बावजूद इन आवासों से कब्जा हटाने को लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. कब्जेधारियों की सूची में रांची के उपायुक्त मनोज कुमार, आइएएस सुनील कुमार और आइएस अरुण कुमार भी शामिल हैं. रांची के उपायुक्त मनोज कुमार को सरकार की ओर से मोरहाबादी में उपायुक्त आवास आवंटित है. इन्होंने मोरहाबादी स्थित बीपीडीपी अवासीय फ्लैट संख्या 4 /4 पर भी कब्जा कर रखा है.
इसी प्रकार आइएएस सुनील कुमार ने मोरहाबादी स्थित बीपीडी आवासीय फ्लैट संख्या 2 /4 पर कब्जा कर रखा है. आइएस अरुण रातू रोड टीवी टावर के नजदीक पूर्व डीडीसी अावास पर कब्जा कर रहा है. वहीं पूर्व मंत्री एनोस एक्का के पूर्व आप्त सचिव अतीश कुमार सिंह ने डिप्टीपाड़ा स्थित डी टाइप 6/16 पर कब्जा कर रखा है. यह खुलासा सूचना अधिकार के तहत भवन निर्माण विभाग की ओर से 21 जनवरी को दी गयी जानकारी से हुआ है. हाइकोर्ट के वकील सह आरटीआइ कार्यकर्ता सुनील कुमार महतो ने भवन निर्माण विभाग से सरकारी आवासों के आवंटन से संबंधित जानकारी मांगी थी. जनवरी माह में विभाग की ओर से दी गयी जानकारी में बताया गया है कि आइएएस समेत चपरासी, ड्राइवर, पुलिस का कई आवासों पर कब्जा है.
अवैध कब्जेधारियों की सूची
नाम किस आवास संख्या पर है कब्जा
मनोज कुमार, उपायुक्त रांची बीपीडीपी अावासीय फ्लैट संख्या 4 /4
सुनील कुमार, आइएसएस बीपीडीपी आवासीय फ्लैट संख्या 2 /4
अरुण, आइएएस रातू रोड टीवी टावर के समीप पूर्व डीडीसी का आवास
अतीश कुमार सिंह, पूर्व मंत्री के आप्त सचिव डिप्टीपाड़ा डी टाइप- 6/16
एमआर रे, आइएएस डोरंडा डी- 3 /18
दिलीप कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बाल श्रमिक आयोग बूटी रोड ऑफिसर फ्लैट संख्या-19
डॉ एस दत्ता डी-3 न्यू
मीना ठाकुर,डीडीसी जामताड़ा डी-3 फाइव सेट के पीछे मेयर्स रोड
भोला सिंह, निगरानी रातू रोड सी-27
हरि सोरेन, एएसआइ रातू रोड सी /28
विभूति राय रातू रोड पीए फ्लैट 4 /4
विजय सिंह, एएसआइ नगरा टोली सी /85
सतीश प्रसाद, कांस्टेबल नगरा टोली सी /86
मजीद आलम, ड्राइवर बूटी रोड ए /19
शंकर राम, चपरासी बूटी रोड ए /23
अंजनी कुमार अंजन, पुलिस कांके रोड 16 सेट अावास का 2 /16
विनोद पासवान कांके रोड 16 सेट आवास का 12/16
अशोक कुमार विश्वास, क्लर्क लाइन टैंक रोड सी टाइप 3/16
अवध किशोर गंझू सी टाइप 8 सेट 3/8
आरएन ठाकुर सी टाइप 8 सेट 4/8
अरुण कुमार, लिपिक बी टाइप 8 सेट 7/8
गिरधर मिश्रा, सेवानिवृत्त सी टाइप अावास ब्लॉक-1, आवास संख्या-2
दिनेश कुमार सी टाइप आवास ब्लॉक-5, आवास संख्या-3
रणधीर प्रताप सिंह सी टाइप अावास ब्लॉक-8, आवास संख्या-3
नरेश कुमार चौधरी न्यू पुलिस लाइन ए टाइप आठ यूनिट का 4/8
कैलाशी देवी न्यू पुलिस लाइन ए टाइप आठ यूनिट का 3/8
आनंद कुमार न्यू पुलिस लाइन ए टाइप-12 यूनिट 3/81/12
जयनाथ तिर्की न्यू पुलिस लाइन ए टाइप-12 यूनिट 3/82/12न्यू पुलिस लाइन ए टाइप-12 यूनिट 3/81/12
पोस्टिंग दूसरे जिलों में, आवास रांची में
भवन निर्माण विभाग की ओर से दी गयी जानकारी में बताया गया है कि आइएएस और कई पुलिस अफसरों की पोस्टिंग दूसरे जिले में है, लेकिन उनके नाम से रांची में आवास आवंटित है. हालांकि विभाग इनके अावासों को अवैध कब्जा नहीं मानता है. क्योंकि दूसरे जिले में विभाग की ओर से इनको कोई अावास आवंटित नहीं किया गया है.
नाम पोस्टिंग रांची में आवंटित आवास संख्या
डीके तिवारी, आइएएस झारखंड भवन, दिल्ली एफ-03, एचइसी
अखिलेश झा, आइपीएस हजारीबाग ई-13, एचइसी
भीमसेन टूटी,आइपीएस गुमला डोरंडा डी टाइप 20/28
धर्मेंद्र सिंह, कमांडेंट बरही ई-104, एचइसी
संजय कु. सिंह, कमांडेंट मुसाबनी ई-275, एचइसी
पंकज कुमार, कमांडेंट लातेहार ई-306, एचइसी
पूर्व विधायक कमल किशोर ने रख ली है फ्लैट की चाबी
पूर्व विधायक कमल किशोर भगत के नाम से ऑफिसर्स फ्लैट नंबर-11 (ओल्ड) अब भी आवंटित है. डॉ केके सिन्हा के मामले में निचली अदालत की ओर से इन्हें दो साल की सजा सुनायी गयी थी. इसके बाद इनकी सदस्यता समाप्त हो चुकी है. विभाग की ओर से दी गयी सूचना में कहा गया है कि पूर्व विधायक कमल किशोर भगत ऑफिसर्स फ्लैट नंबर- नौ (ओल्ड) की चाबी अपने पास ही रखे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement