झारखंड भवन का दिल्ली में शिलान्यास, होगी कई अत्याधुनिक सुविधाएं
नयी दिल्ली/ रांची : दिल्ली में प्रसिद्ध गोल मार्किट के पास आज झारखंड भवन के लिए भूमि पूजन किया गया. इस मौके पर झारखंड की राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, अप्रैल तक इसका कार्य शुरू हो जायेगा और दो वर्षों में यह बनकर तैयार […]
नयी दिल्ली/ रांची : दिल्ली में प्रसिद्ध गोल मार्किट के पास आज झारखंड भवन के लिए भूमि पूजन किया गया. इस मौके पर झारखंड की राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, अप्रैल तक इसका कार्य शुरू हो जायेगा और दो वर्षों में यह बनकर तैयार हो जायेगा. इस भवन को लगभग एक एकड़ में बनाया जायेगा. भवन कई अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा. झारखंड भवन चार मंजिला होगा. इसमें लगभग 50 कमरे होंगे.
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि इस कदम से मेरे राज्य की जनता बहुत खुश होगी. इस मौके पर उन्होंने राज्य की तारीफ करते हुए कहा कि झारखंड देश का एक पावर स्टेट है. उन्होंने इस कार्य को पूरा करने के लिए शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद का भी आभार व्यक्त किया.
झारखंड भवन का दिल्ली में शिलान्यास, होगी कई अत्याधुनिक सुविधाएं 2
इस मौके पर रघुवर दास प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना नहीं भूले. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन के साथ देश विकास कर रहा है. इस मौके पर सांसद कड़िया मुंडा, सांसद श्री भूपेन्द्र यादव, झारखंड के पूर्व डीजीपी व सांसद श्री बी. डी. राम, विधायक श्रीमती गंगोत्री कुजुर, मुख्य सचिव श्री राजीव गौबा, आयुक्त श्री यू. पी. सिंह समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे.