10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिम्स में देर रात तक मची थी अफरा-तफरी, उमड़ गयी थी लोगों की भीड़, घटना से बदहवास थे युवती के परिजन

रांची : प्रेम-प्रसंग को लेकर युवती के गर्दन पर ब्लेड से हमला करने और युवक के रिम्स के तीसरे तल्ले से कूद कर जान दे देने की सूचना जैसे ही सोमवार की रात लोगों को मिली, वहां भीड़ लग गयी. रिम्स में देर रात तक अफरा-तफरी का माहौल था. कोई लड़की की मां समेत अन्य […]

रांची : प्रेम-प्रसंग को लेकर युवती के गर्दन पर ब्लेड से हमला करने और युवक के रिम्स के तीसरे तल्ले से कूद कर जान दे देने की सूचना जैसे ही सोमवार की रात लोगों को मिली, वहां भीड़ लग गयी. रिम्स में देर रात तक अफरा-तफरी का माहौल था. कोई लड़की की मां समेत अन्य परिजनों से घटना की जानकारी लेने की कोशिश कर रहा था, तो कोई युवक ने आत्महत्या क्यों की, इसकी खबर लेने के लिए बेचैन था. वहां युवती की मां बदहवास थी. वह बार-बार एक ही बात कह रही थी कि अब पुलिस उन्हीं को पकड़ेगी.

इधर, रिम्स में पहुंची घायल युवती की मां डर के कारण बार-बार बेहोश जा रही थी़ वह कह रही थी कि मैं अमित पर गुस्सा हो गयी थी़ मैं अपनी पुत्री को देखने के लिए जैसे ही इएनटी ऑपरेशन थियेटर के तरफ बढ़ी, तभी वह तीसरे तल्ले से कूद गया. अब पुलिस मुझ पर ही कार्रवाई करेगी़ मां के अनुसार उनके पति का वर्द्धमान कंपाउंड में जेनरल स्टोर है़ वह दिल के मरीज हैं. कुछ दिन पहले ही उन्हें हर्ट अटैक आया था, उस समय तो उनकी जान बच गयी थी.

अब तक वह अपनी पुत्री के साथ इस तरह का एकतरफा प्यार में उसके प्रेमी द्वारा गला काटने की बात सुनेंगे, तो वह नहीं बचेंगे. सूचना मिलते ही युवती के परिवार के कुछ अन्य लोग भी रिम्स पहुंचे थे और युवती की मां को संभाल रहे थे़ युवती की मां ने बताया कि युवती उसकी इकलौती पुत्री है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel