Advertisement
यदुनाथ पांडेय सीएम से मिले व्यापारियों की समस्या बतायी
सर्वे के नाम पर तंग करने का लगाया आरोप हजारीबाग : व्यापारियों की समस्या को लेकर पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय मुख्यमंत्री रघुवर दास से मंगलवार को मिले. एक पत्र भी उन्हें दिया. इसमें कहा गया कि वाणिज्य कर विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा सर्वे के नाम पर छोटे व्यापारियों को तंग किया जाता है. […]
सर्वे के नाम पर तंग करने का लगाया आरोप
हजारीबाग : व्यापारियों की समस्या को लेकर पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय मुख्यमंत्री रघुवर दास से मंगलवार को मिले. एक पत्र भी उन्हें दिया. इसमें कहा गया कि वाणिज्य कर विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा सर्वे के नाम पर छोटे व्यापारियों को तंग किया जाता है.
वाणिज्य कर के निबंधन के लिए अबतक के नियम को उनके समक्ष रखा. इस संबंध में उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि व्यापारियों को कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा तंग किये जाने संबंधित पत्र केंद्रीय सरकार अौर झारखंड सरकार के वाणिज्य कर आयुक्त स्तर से लेकर हजारीबाग के वाणिज्य कर के अधिकारियों को भी भेजा था, लेकिन कहीं से कोई कार्रवाई नहीं हुई है. फिर मैंने सूचना अधिकार के तहत हजारीबाग प्रमंडल वाणिज्य कर संयुक्त आयुक्त को पत्र भेजा. हजारीबाग अंचल की सूचना चौंकानेवाली थी. 252 का सर्वे कर 25 को तीन नंबर दिया. 70 को जांच कर मुक्त कर दिया. 143 पर कार्रवाई हो रही है.
यह सूचना मिली. 70 को छोड़ने का जब स्पष्ट कारण मैंने अधिकारियों से पूछा तो जवाब आया, उन्हें फिर से नोटिस दिया जा रहा है. कर की प्रक्रिया को और भी सरल बनाने का सरकार ने आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement