डोरंडा कॉलेज में चला स्वच्छता अभियान (तसवीरें ट्रैक पर हैं)रांची. डोरंडा कॉलेज एनएसएस के तत्वावधान में गुरुवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. साथ ही संगोष्ठी का आयोजन किया गया. शिक्षकों और विद्यार्थियों ने स्वच्छता की शपथ भी ली. मुख्य अतिथि रांची नगर निगम के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि स्वच्छता अभियान अब पूरे देश में एक रचनात्मक सह सकारात्मक मुहिम बन गया है. शहर को जागरूक करने में एनएसएस कैडेटों की भूमिका अहम है. उन्होंने सरस्वती पूजा के दिन स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की. विशिष्ट अतिथि डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता हमारी आदत व स्वभाव बने, इसके लिए एनएसएस के कैडेटों के रचनात्मक आंदोलन चलाने की आवश्यकता है. इस दौरान बताया गया कि 27 नवंबर को कडरू अोवरब्रीज के नीचे फूलटोली स्लम बस्ती में सवा 12 बजे स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ बीएस तिवारी ने की. विशेष प्रवेश एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने किया. कार्यक्रम को डॉ एचबी सिंह ने भी संबोधित किया. संचालन रूपा कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन इमरान ने किया. कैडेटों के बीच डस्टबीन का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकित, दीपक, अहमद, नासिर, कुश, शुभम, लवली, शिखा, संध्या आदि का योगदान रहा.
लेटेस्ट वीडियो
डोरंडा कॉलेज में चला स्वच्छता अभियान
डोरंडा कॉलेज में चला स्वच्छता अभियान (तसवीरें ट्रैक पर हैं)रांची. डोरंडा कॉलेज एनएसएस के तत्वावधान में गुरुवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. साथ ही संगोष्ठी का आयोजन किया गया. शिक्षकों और विद्यार्थियों ने स्वच्छता की शपथ भी ली. मुख्य अतिथि रांची नगर निगम के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि स्वच्छता अभियान अब पूरे […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
