ePaper

लड़कियों को टैब, महिलाओं का ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क माफ

24 Nov, 2015 8:20 pm
विज्ञापन
लड़कियों को टैब, महिलाओं का ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क माफ

लड़कियों को टैब, महिलाओं का ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क माफरघुवर सरकार की बजट घोषणाओं पर काम शुरू, तेजी लाने की जरूरत वित्तीय वर्ष का तीन माह शेष, बची घोषणाओं पर किया जा सकता है अमलघोषणाएं जिन पर हो चुका है अमल- महिलाओं के नाम निबंधन कराने पर निबंधन शुल्क में 10 प्रतिशत की छूट- ऑनलाइन हो […]

विज्ञापन

लड़कियों को टैब, महिलाओं का ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क माफरघुवर सरकार की बजट घोषणाओं पर काम शुरू, तेजी लाने की जरूरत वित्तीय वर्ष का तीन माह शेष, बची घोषणाओं पर किया जा सकता है अमलघोषणाएं जिन पर हो चुका है अमल- महिलाओं के नाम निबंधन कराने पर निबंधन शुल्क में 10 प्रतिशत की छूट- ऑनलाइन हो रहे म्यूटेशन, आय प्रमाण पत्र बनाना हुआ ऑनलाइन- भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और एटीएस का हुआ गठनसतीश कुमार, रांचीरघुवर सरकार की ओर से पिछले बजट सत्र (वित्तीय वर्ष 2015-16) की अधिकांश घोषणाओं पर काम शुरू हो गया है. कई घोषणाएं पूरी कर ली गयी हैं. इसके तहत कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पढ़नेवाली आठवीं की छात्राओं को टैबलेट देने का काम शुरू कर दिया गया है. महिलाओं का ड्राइविंग लाइसेंस फीस माफ कर दिया गया है. महिलाओं के नाम पर निबंधन कराने पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. सरकारी स्कूल के बच्चों को मोजा-जूता देेने को लेकर फंड का आवंटन कर दिया गया है. वहीं बड़ी योजनाओं पर सरकार की ओर से काम शुरू कर दिया गया है. एमओयू की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. काम अभी पाइप लाइन में है. इन योजनाओं को पूरा करने में तेजी लाने की आवश्यकता है. सरकार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ओर एटीएस का गठन कर लिया है. चालू वित्तीय वर्ष के समाप्त होने में अभी तीन माह शेष है. ऐसे में सरकार की ओर से शेष बची घोषणाओं पर काम शुरू किया जा सकता है. इधर सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष (2016-17) के बजट को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा की ओर से जारी किये गये जन घोषणा पत्र में किये गये वायदे को पूरा करने को लेकर सुझाव मांगा है. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इसमें भाजपा नेता सह पूर्व प्रधान सचिव जेबी तुबिद को संयोजक बनाया गया है. बजट की प्रमुख घोषणाएं ® स्थितिमुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 100 गांव आदर्श बनेंगे® काम शुरूराज्य में 1000 किलोमीटर स्टेट हाइवे का निर्माण कराया जायेगा® सड़क निर्माण का काम शुरू पुलिस सर्विस बोर्ड और एटीएस का गठन® एटीएस का गठनखेल विश्वविद्यालय की स्थापना निजी भागीदारी से होगी ® सीसीएल के साथ एमओयूमहिलाओं का ड्राइविंग लाइसेंस फीस माफ होगा® हो गया महिलाओं के नाम निबंधन कराने पर निबंधन शुल्क में 10 प्रतिशत की छूट® मिल रही हैमुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत सरकारी स्कूल से पांचवी पास करने वाली एससी, एसटी लड़कियों के नाम दो हजार रुपये का टर्म डिपोजिट® काम शुरूकस्तूरबा गांधी विद्यालय में पढ़नेवाली आठवीं की छात्रों को मुफ्त टैबलेट® टैबलेट की खरीद हुई, स्थापना दिवस पर बंटा रांची में मोनो रेल परियोजना® एमओयू हुआ, फिजिब्लिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है निगरानी ब्यूरो के नाम पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्थापना® भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्थापना हुईएनटीपीसी के साथ टीवीएनल और पीटीपीएस का जीर्णोद्धार व नया पावर® एमओयू हुआअटल ग्रामीण ज्योति योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 50 गांवों में एपीएल परिवार को मुफ्त बिजली कनेक्शन® मुफ्त बिजली कनेक्शन देने का काम शुरूतिलकामांझी कृषि पंप योजना के तहत ग्रामीणों को कृषि के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन® बिजली कनेक्शन देने का काम शुरू.57 नये कस्तूरबा विद्यालय खोले जायेंगे® जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया, कई स्कूलों को अपग्रेड कर किया जा रहा नामांकनसरकारी स्कूल के छात्रों को मोजा-जूता भी दिया जायेगा® फंड आवंटित, प्रक्रियाधीनपांचों विश्वविद्यालय में विशेष प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना® फंड आवंटित, प्रक्रियाधीनखूंटी में बनेगी नॉलेज सिटी® जमीन का चयन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारीदुमका और रांची में पीपीपी मोड पर होगा अस्पताल का संचालन® प्रक्रियाधीनसभी कर्मियों के लिए लागू होगी स्वास्थ्य बीमा योजना® अधिसूचना जारी108 एंबुलेंस सेवा शुरू होगी® एंबुलेस की खरीद हुईपीएमसीएच धनबाद और एमजीएम जमशेदपुर में पारा मेडिकल कॉलेज® नहीं खुलाअनुसूचित जन जाति बाहुल्य क्षेत्रों में सर्वे करा कर एनेमिया से ग्रसित महिलाओं की पहचान व उपचार® काम शुरूभूमि बैंक की स्थापना® जिला में भूमि बैंक, सरकारी और गैर सरकारी जमीन को ऑनलाइन किया गयामेक इन इंडिया कार्यक्रम के लिए धनबाद और कोडरमा के चयन के लिए कार्यवाही® नहीं हुईआदित्यपुर में इलेक्टॉनिक उत्पादन क्लस्टर की स्थापना® काम शुरूरांची और खरसांवा में सिल्क पार्क® नहीं खुलाअमृतसर-दिल्ली-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए भूमि चिह्नित की जायेगी® भूमि चिह्नितबरही में ग्रोथ क्लस्टर® प्रक्रियाधीनरांची में एनआइडी का स्थापना® प्रक्रियाधीनअनुमंडल और जिला स्तर पर महिला आयोग® नहीं खुलाकामकाजी महिलाओं के लिए तीन महिला छात्रावास खुलेंगे® नहीं खुलेयुवतियों के लिए 17 जिलों में तेजस्वी योजना® काम शुरूम्यूटेशन का काम ऑनलाइन होगा, नक्शों और भूमि अभिलेखों को कंप्यूटराइज्ड किया जायेगा® ऑनलाइन म्यूटेशन का काम शुरू.प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र ऑन लाइन किये जायेंगे® काम शुरूजन वितरण प्रणाली को आधार से जोड़ा जायेगा® प्रक्रिया शुरूराज्य की गोशालाओं को अनुदान दिया जायेगा® अनुदान मिलागरीबी रेखा के नीचे के 35 लाख परिवार को हर माह रियायती दर पर चीनी दी जायेगी® बंटना शुरूपत्रकारों को असाध्य रोग के लिए मेडिक्लेम योजना® नहीं शुरू हुआप्रेस क्लब के निर्माण में सरकार सहयोग करेगी® टेंडर निकलास्वच्छ भारत- स्वच्छ झारखंड मिशन के तहत तीन लाख निजी शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा® सिर्फ सरकारी शौचालय बन रहे

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar