34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पूरे दिन ट्रेंड पर रहा #60_40_नाय_चलतो डिजिटल कैंपेन, छात्र नेता ने बतायी नये नियोजन नीति की खामियां

झारखंड सरकार द्वारा आठ लाख युवाओं से राय लेकर बनायी गयी नियोजन नीति का डिजिटल महाअभियान के माध्यम से विरोध किया गया. राज्य सरकार द्वारा नियोजन नीति को लेकर एक रिकॉर्डेड ऑडियो कॉल सर्वे किया गया.

झारखंड के विभिन्न जिलों में खतियान आधारित नियोजन नीति समर्थकों द्वारा शुक्रवार को ट्विटर पर #60_40_नाय_चलतो डिजिटल कैंपेन चलाया गया, जिसे लाखों युवाओं का समर्थन मिल रहा है. छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने बताया कि लगभग 3.40 लाख से अधिक ट्विट किया गया है. आज यह अभियान पूरे भारत स्तर पर नंबर वन स्थान के साथ खास ट्रेंडिंग में लगातार बना रहा. झारखंडी छात्रों ने खतियान आधारित नियोजन नीति की मांग की है.

झारखंड सरकार द्वारा आठ लाख युवाओं से राय लेकर बनायी गयी नियोजन नीति का डिजिटल महाअभियान के माध्यम से विरोध किया गया. राज्य सरकार द्वारा नियोजन नीति को लेकर एक रिकॉर्डेड ऑडियो कॉल सर्वे किया गया, जिसमें 73 प्रतिशत युवाओं ने 2016 से पूर्व की नियोजन नीति को लागू करने पर अपनी सहमति की बात कही है. सरकार की तथाकथित सर्वे के विरोध में डिजिटल महाअभियान चलाया गया, जिसमें देश भर के युवाओं का समर्थन मिला है.

श्री महतो ने बताया कि बनायी गयी नियोजन नीति (60-40 नियोजन नीति) में कई गड़बड़ियां है. क्षेत्रीय रीति-रिवाज के बैरियर को हटा दिया गया है. साथ ही संस्कृत, उर्दू, अंग्रेजी को क्षेत्रीय भाषा नियोजन में अनावश्यक रूप से जोड़ दिया गया है. युवाओं ने कहा कि जिस नियोजन नीति को सरकार ने युवाओं की राय लेकर बनायी है, वह उचित नहीं है. इसमें ऐसी कोई कोई बात नहीं है, जो राज्य के युवाओं को राज्य में नाैकरी सुनिश्चित करता हो.

नयी नियोजन नीति में 40 प्रतिशत सीटों को ओपेन फॉर ऑल कैटेगरी में रखा गया है, जो दूसरे राज्य के लोगों के लिए रास्ता खोला गया है, वह सही नहीं है. महाअभियान को सफल बनाने में योगेश भारती, कुणाल प्रताप सिंह, विकास कुमार चाैबे, विनय सिंह, राजेश ओझा, स्मृति, मोतीलाल महतो, गुलाम हुसैन, अनिल कुमार, बासु कुमार, मनोज यादव आदि की सक्रिय भूमिका रही.

कैंपेन के पक्ष में उतरी भाजपा

राज्य सरकार द्वारा कैबिनेट द्वारा पारित नयी नियोजन नीति को लेकर टि्वटर पर युवाओं द्वारा 60-40 नाय चलतो के हैसटैग के साथ कैंपेन चल रहा है़ इस मुहिम में भाजपा नेता भी जुड़ गये है़ं भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य सरकार को घेरा है़ भाजपा को प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी अपनी बातें कहीं है़ नेताओं ने इस कैंपेन के पक्ष में टि्वट कर सरकार से जवाब मांगा है.

आत्म मंथन करें हेमंत

भाजपा विधायक दल के नेता श्री मरांडी ने कहा है कि 60-40 नाय चलतो के आवाज के साथ युवाओं का स्लोगन आपको भले अच्छा ना लगे हेमंत सोरेन जी, देश-दुनिया के लोग आपके और झारखंड के बारे में क्या सोचते-कहते हैं कभी अकेले में बैठक कर सोचिएगा़ श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड में बेरोजगारी खत्म करने की नीति की घोषणा हेमंत सोरेन ने 16 अक्तूबर 2019 में ही कर दी थी, लेकिन वो राज्य के युवाओं को बताना भूल गये थे कि झारखंड में उनके चेले-चमचों की बेरोजगारी खत्म होगी़

हेमंत सोरेन ने युवाओं से झूठ बोला

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सरकार ने शुरू से ही युवा के साथ झूठ बोला है. पहले साल में पांच लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, नियुक्ति वर्ष मुख्यमंत्री जी कितना झूठ बोलेंगे. सदन में कुछ बोलते हैं और सड़क पर कुछ बोलते है़ं अब युवा आपके झांसे में ना आने वाले ना ही डरने वाले है

सिर्फ परिवार और करीबियों का रोजगार

भाजपा अध्यक्ष श्री प्रकाश ने टि्वट कर कहा है कि हेमंत सरकार ने लगातार पिछले तीन वर्षों में सिर्फ अपने परिवार और सत्ता के करीबी को ही रोजगार देने का काम किया है़ राज्य के युवा मुख्यमंत्री के वादे को याद दिलाते हुए नौकरी की मांग कर रहे है़ं, तो मुख्यमंत्री जी ने चुप्पी साध ली है.

राज्य की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया ठगे गये युवा : सुदेश

आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि युवाओं का आक्रोश वाजिब है. इस सरकार ने राज्य की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. स्थानीयता झारखंडियों की भावनाओं से जुड़ा विषय है. इस पहचान के आधार पर नियोजन यहां की स्वाभाविक मांग रही है. हेमंत सोरेन के वादों को ये युवा आइना दिखा रहे हैं. पांच लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता का क्या हुआ पूछ रहे हैं नयी नियोजन नीति पिछले दरवाजे से लाकर इस सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटा है. इस सरकार ने नीतियों में उलझा कर राज्य के युवाओं का भविष्य भंवर जाल में फंसा कर रख दिया. युवा हताश और निराश है.

युवाओं को भ्रमित कर रही है भाजपा : बंधु तिर्की

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि 1932 खतियान झारखंडियों की पहचान हो, इसको लेकर गठबंधन की सरकार अड़िग है. हम इससे समझौता करनेवाले नहीं है़ राज्य सरकार ने इसको लागू करने का प्रयास भी किया़ केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है, लेकिन भाजपा इसको लेकर राजनीति कर रही है. युवाओं को भ्रमित कर रही है. श्री तिर्की ने कहा कि सरकार जो नियोजन नीति लायी है, वह वैकल्पिक रास्ता है. नियोजन वर्षों से फंसा है, उसके लिए रास्ता तैयार किया गया है़ भाजपा यह भ्रम फैला रही है कि इससे झारखंडियों को नुकसान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें