35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुष अभ्यर्थियों से भरी जायेंगी महिलाओं की खाली आरक्षित सीटें

रांची: शिक्षक नियुक्ति में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें रिक्त नहीं रहेंगी. महिला अभ्यर्थी नहीं मिलने की स्थिति में इन सीटों पर पुरुष अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी़ इससे संबंधित निर्देश सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया गया है़ शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने मंगलवार को सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला […]

रांची: शिक्षक नियुक्ति में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें रिक्त नहीं रहेंगी. महिला अभ्यर्थी नहीं मिलने की स्थिति में इन सीटों पर पुरुष अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी़ इससे संबंधित निर्देश सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया गया है़ शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने मंगलवार को सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की़ जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि अगर किसी आरक्षित कोटि में महिला के लिए सीटें रिक्त हैं और उक्त कोटि में महिला अभ्यर्थी नियुक्ति लिए नहीं बची हैं, तो उसी कोटि के पुरुष अभ्यर्थी से सीट को भर दिया जाये.

एससी, एसटी महिलाओं के पद अधिक रिक्त : राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति में 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित है़. कक्षा एक से पांच में राज्य भर में लगभग 12 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है़ शेतीन चरण की काउंसलिंग के बाद लगभग छह हजार पदों पर नियुक्ति हुई है़ रिक्त रहे पद में 60 प्रतिशत से अधिक महिला आरक्षित है़ . इसमें भी एसटी व एससी कोटि की महिलाओं के लिए आरक्षित पद सबसे अधिक है़.

आरक्षण में अलग-अलग मापदंड
महिला व नि:शक्त अभ्यर्थियों के आरक्षण को लेकर जिलों में अलग-अलग मापदंड अपनाया जा रहा है़ पलामू, गढ़वा व लातेहार जिले में महिला आरक्षण का मापदंड अलग-अलग है़ इसी प्रकार नि:शक्त अभ्यर्थियों के आरक्षण में भी प्रवधान की अनदेखी हुई है़ शिक्षा सचिव ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया है कि शिक्षक नियुक्ति के पूर्व लिस्ट गाइडलाइन के अनुरूप ही सुनिश्चित करें. आरक्षण पालन में सावधानी बरतने को कहा गया है़ नियुक्ति पूर्व लिस्ट की फिर से जांच करने को कहा गया है़.

4,747 महिला अभ्यर्थी सफल हुई थी पात्रता परीक्षा में
राज्य में 2012 में शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई थी़ परीक्षा में 4,747 महिला अभ्यर्थी सफल हुई थी़ इनमें से लगभग 1500 महिलाओं की नियुक्ति प्रथम चरण में हो चुकी है़ ऐसे में दूसरे चरण में रिक्त छह हजार पद के लिए 3,247 महिला अभ्यर्थी ही शिक्षक पात्रता परीक्षा पास है़ अब महिलाओं के लिए आरिक्षत पद के लिए महिला अभ्यर्थी नहीं मिलने की स्थिति में पद उक्त कोटि के पुरुष अभ्यर्थी से भर दिया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें