बंगाली परिधान का रहता है क्रेज युवाओं में नये कपड़े पहनने का उत्साह फोटो लाइफ में बंगाली पूजा यूथ के नाम से पहनावा होता है खास दुर्गा पूजा में बंगाली समुदाय में गहने और नये कपड़े का विशेष महत्व होता है़ बंगाली समुदाय के हर घर में नये कपड़ों की खरीदरी होती है़ महिलाएं नये वस्त्र में मां को पुष्पांजलि देती है़ं युवाओं में भी नये कपड़े को लेकर जबरदस्त क्रेज रहता है़ बच्चों के लिए तो महीनों पहले ही कपड़ों की खरीदारी आरंभ हो जाती है़ महिलाएं गहना काफी पसंद करती हैं़ पहनने का भी आनंद लिया जाता है़ मान्यता है कि पूजा के अवसर पर सोने की ज्वेलरी पहनने से मां प्रसन्न होती है़ं ………………………………पारंपरिक परिधान का क्रेज बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चे और युवा भी पूजा के लिए पारंपरिक परिधान में ही उपस्थित होते है़ं पंडालों में बंगाली समुदाय के पहनावे की झलक दिखती है़ महिला हो या पुरुष या बच्चे सभी बंगाली परिधान पहनते है़ं पुरुषों में सिल्क का कुरता पाजामा, धोती कुरता और शेरवानी पहनने का ट्रेंड है़ महिलाएं तांत, जामदानी, सिल्क और कॉटन की साड़ियां पहनती है़ं पूजा के अवसर पर बंगभाषियों का पहनावा खास होता है़ महिलाएं और युवतियां साड़ी और गहने में सज-धज कर मां की आराधना करती है़ं …………………………………दुर्गा पूजा के अवसर पूरा परिवार एक जैसे कपड़े और गहने पहन कर मां का दर्शन करने जाता है़ वह पल बहुत ही सुखदायी होता है़ मोनिता गोस्वामी, संचालिका पर्ल हाउस……………………………पूजा के अवसर पर भाई-बहन नये ट्रेडिशनल कपड़े पहन कर पंडाल देखने जाते हैं़ बचपन से दोनों भाई बहन एक साथ पूजा का आनंद लेते रहे है़ं हमें पूजा का सालोभर इंतजार रहता है़ विक्रम और मौसमी पाॅ………………………मुझे दुर्गा पूजा में नये कपड़े पहनने का इंतजार रहता है़ परिवार के लिए कपड़े की खरीदारी हुई है़ हम सब नये वस्त्र पहन कर मां की पूजा करते है़ं फिर पंडलों का भ्रमण करते है़ं सुनिमेश देबनाथ ………………………….मैं पूजा में पारंपरिक बंगाली परिधान ही पहनता हू़ं इस बार पूजा के लिए कुरता पाजामा और शेरवानी की खरीदारी हुई है़ बंगाली परिधान में पूजा का आनंद दोगुना हो जाता है़ दिव्य ज्योति विश्वास ………………………….. बचपन से ही हर साल साड़ी पहनती आ रही हूू़ं हम पूजा के अवसर पर साड़ी जरूर पहनते है़ं जिन्या चटर्जी ……………………………….मैं पूजा के लिए खास तैयारी की हू़ं साड़ी और सूट की खरीदारी हुई है़ सहेलियों के साथ नये-नये कपड़े पहन कर घूमने की योजना है़ पूजा में सभी बहुत इंजॉय करते हैं. शोमा देबनाथ
लेटेस्ट वीडियो
बंगाली परिधान का रहता है क्रेज
बंगाली परिधान का रहता है क्रेज युवाओं में नये कपड़े पहनने का उत्साह फोटो लाइफ में बंगाली पूजा यूथ के नाम से पहनावा होता है खास दुर्गा पूजा में बंगाली समुदाय में गहने और नये कपड़े का विशेष महत्व होता है़ बंगाली समुदाय के हर घर में नये कपड़ों की खरीदरी होती है़ महिलाएं नये […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
