रांची: राजधानी के बाजार में 18 लाख रुपये तक की घड़ी बिक्री के लिए उपलब्ध है. आनेवाले लगन के मौसम को देखते हुए राडो कंपनी ने एक लाख से 18 लाख तक की घड़ियां यहां पेश की है.
जीइएल चर्च कांप्लेक्स स्थित कुलदीप संस में कंपनी ने तीन सप्ताह के लिए विशेष काउंटर शुरू किया है. ये राडो का ज्वेलरी कलेक्शन है. इसमें हीरे लगे हुए हैं. ये सेरेमिक की बनी होती है.
इस कारण सालों बाद भी इनपर स्क्रैच नहीं लगता है और ये नयी जैसी लगती हैं. कंपनी ने नये कलेक्शन लांच किये हैं. इसमें राडो कूपोल व राडो हाइपरक्रोम हैं.