ऑनलाइन ज्योतिष काउंसलिंग हेडिंग : मांगलिक दोष को शांत करता है रूचक योग रांची. मंगलवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान ज्योतिषी शांतनु चटर्जी ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. उन्होंने बताया कि रूचक योग या शशमहायोग के जातक-जातिकाओं को प्रशासनिक विभाग के कार्यों, पुलिस, कोर्ट-कचहरी, वकालत या कानून जैसी नौकरियों में अधिक सफलता प्राप्त होती है. जन्म कुंडली में रूचक योग मांगलिक दोष को भी शांत कर देता है. जन्म कुंडली में छह ग्रह यदि स्वक्षेत्री हैं, तो व्यक्ति सुखी-संपन्न होता है. यदि सात ग्रह स्वक्षेत्री हो तो राजा या सम्राट तुल्य मर्यादा प्राप्त होता है. रवि एवं बुध एक साथ होने से जातक सुखी, बुद्धिमान तथा यशस्वी बनता है. मेष, मिथुन, कन्या, धनु एवं सिंह में इनके होने से व्यक्ति भोगी होता है. इसी को बुधादित्य भी कहते हैं. अशुभ ग्रह के नीचस्थ स्थान पर होने से अशुभ फल कम हो जाता है. तुंगी ग्रह वक्री होने से प्राय: नीचस्थ भाव प्राप्त होता है. इसे नीचभंग योग कहते हैं. ऐसे जातक क्रियात्मक स्वभाव के तथा भाग्यवान होते हैं. शनिग्रह भाग्य के देवता हैं. इसकी पीड़ा की शांति के लिए शनिवार को व्रत करें. शनिवार की सुबह एक कागज के टुकड़े में तिल तेल लगा कर गुड़ रख दें. फिर उसमें चींटी लगने के बाद उसे सात बार शनिदेव को प्रणाम करते हुए मस्तक से पैर तक घूमा कर चौराहे पर फेंक दें. इससे कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी तथा राहु पीड़ा शांत होती है. साथ ही सभी बिगड़े काम समय पर हो जाते हैं और समाज में सम्मान मिलता है.
ऑनलाइन ज्योतिष काउंसलिंग
ऑनलाइन ज्योतिष काउंसलिंग हेडिंग : मांगलिक दोष को शांत करता है रूचक योग रांची. मंगलवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान ज्योतिषी शांतनु चटर्जी ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. उन्होंने बताया कि रूचक योग या शशमहायोग के जातक-जातिकाओं को प्रशासनिक विभाग के कार्यों, पुलिस, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement