चैनपुर (पलामू): शाहपुर-गढ़वा मार्ग पर जोगियाही मोड़ के पास रविवार की रात ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में दाे सगे भाइयाें की माैत हाे गयी. रबदा पंचायत के केवाल टोला निवासी राजनाथ चौधरी (28) व ज्ञानचंद चौधरी (26) अपनी बहन के घर भिखही से बाइक से लौट रहे थे. जोगियाही मोड़ के पास बरांव की ओर से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर से बाइक की सीधी टक्कर हो गयी.
घटनास्थल पर ही दोनों भाइयों ने दम तोड़ दिया. ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. बताया जाता है कि ट्रैक्टर महुगावां के शर्मा पांडेय का है.
मुआवजा दिलाने का भराेसा दिया : घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शवाेंं के साथ जोगियाही मोड़ के पास शाहपुर-गढ़वा मार्ग काे जाम कर दिया. विधायक आलोक चौरसिया, बीडीओ मनोज तिवारी व थाना प्रभारी संजय मालवीय वहां पहुंचे. तीन घंटे बाद जाम हटाया गया. विधायक ने मृतकाें के परिजन को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं बीडीओ ने 10-10 हजार रुपये का चेक दिया और इंदिरा आवास का लाभ देने का भरोसा दिया. विधायक ने मृतक के परिजन को पांच हजार रुपये दिये.