Advertisement
रैन बसेरा का काम पूरा नहीं, हो गया उदघाटन
70 में 63 कमरे ही बने, कई काम अधूरे परिजनों को कब से कमरा दिया जायेगा, कितने रुपये में कमरा मिलेगा, यह भी अभी तय नहीं हुआ रांची : रिम्स में नवनिर्मित रैन बसेरा का उदघाटन भवन को पूरा किये ही कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बुधवार को इसका विधिवत उदघाटन […]
70 में 63 कमरे ही बने, कई काम अधूरे
परिजनों को कब से कमरा दिया जायेगा, कितने रुपये में कमरा मिलेगा, यह भी अभी तय नहीं हुआ
रांची : रिम्स में नवनिर्मित रैन बसेरा का उदघाटन भवन को पूरा किये ही कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बुधवार को इसका विधिवत उदघाटन किया. रैन बसेरा के 70 कमरों को तैयार किया जाना था, लेकिन उदघाटन के समय 63 कमरे ही बन कर तैयार हुए हैं. अभी रैन बसेरा में काफी काम बाकी है.
परिजनों को कब से कमरा दिया जायेगा, कितने रुपये में कमरा मिलेगा, कितने दिन के लिए दिया जायेगा, यह उदघाटन के दिन भी तय नहीं हो पाया. ऐसे में परिजनों को रैन बसेरा का लाभ अभी कुछ दिन तक नहीं मिल पायेगा. उदघाटन के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, निदेशक डॉ शमीम हैदर, अधीक्षक डॉ एसके चौधरी, सासंद प्रतिनिधि राजकिशोर, डॉ रघुनाथ, डॉ एसएस चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.
न्यूनतम दर पर मिलेगा कमरा : स्वास्थ मंत्री राम चंद्रवंशी ने उदघाटन के मौके पर कहा कि यह रैन बसेरा गरीब परिजनों के लिए तैयार किया गया है. जो परिजन खुले आसमान एव अस्पताल के गलियारे में सोते थे, उनको इससे फायदा होगा. रैन बसेरा को आउट सोर्सिंग को दिया जायेगा. इसका मूल्य कम निर्धारित किया जायेगा, जिससे कि आम आदमी को सहूलियत हो. कीमत 100 रुपये रखी जाये, इस संबंध में हम विचार कर रहे हैं. शूूल्क का निर्धारण निदेशक एवं अधीक्षक के साथ बैठक कर किया जायेगा. एक सप्ताह के अंदर इसे परिजनों के लिए देने का प्रयास किया जायेगा.
रिम्स में बेहतर इलाज मिलता है, क्योंकि हमारे यहां विशेषज्ञ चिकित्सक सेवा देते हैं. डॉक्टर भगवान के रूप हैं, इसलिए सेवा भाव से कार्य करें. शीघ्र एक हजार चिकित्सकों की नियुक्ति की जायेगी. हम शीघ्र हार्ट सर्जन की बहाली कर लेंगे. अगले माह के अंत तक रिम्स में हार्ट की सर्जरी शुरू हो जायेगी. खराब मशीनों को दुरुस्त किया जायेगा एवं नये मशीनों से शीघ्र काम लिया जायेगा. हम अनुबंध कर्मियों के बारे में भी सोच रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement