11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

800 मोबाइल टावरों के लिए राज्य में जगह चिह्न्ति करें

राज्य के सभी एसपी के साथ डीजीपी ने की बैठक, कहा रांची : झारखंड में सबसे अधिक वैसे इलाके हैं, जहां मोबाइल का सिगAल नहीं मिलता है. ऐसे इलाके (गैप एरिया) को भरने के लिए अब तक कुल 782 मोबाइल टावर लगाये जा चुके हैं. टेलीफोन कंपनियों की ओर से अभी और 800 मोबाइल टावर […]

राज्य के सभी एसपी के साथ डीजीपी ने की बैठक, कहा
रांची : झारखंड में सबसे अधिक वैसे इलाके हैं, जहां मोबाइल का सिगAल नहीं मिलता है. ऐसे इलाके (गैप एरिया) को भरने के लिए अब तक कुल 782 मोबाइल टावर लगाये जा चुके हैं. टेलीफोन कंपनियों की ओर से अभी और 800 मोबाइल टावर लगाने की बात कही गयी है. डीजीपी डीके पांडेय में ऐसे खाली स्थान को चिह्न्ति करने का निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिया है.
डीजीपी शनिवार को सभी जिलों के एसपी के साथ कानून-व्यवस्था और नक्सलवाद की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे. बैठक के बाद पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी अभियान एसएन प्रधान ने बताया कि अनुसंधान के लिए लंबित मामलों की समीक्षा के दौरान यह बात सामने आया है कि कई जिलों में प्रति माह दर्ज होनेवाले मामलों की संख्या से सात-आठ गुणा अधिक मामले अनुसंधान के लिए लंबित हैं. यह आंकड़ा तीन-चार गुणा से ज्यादा नहीं रहना चाहिए.
डीजीपी ने अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया है. दर्ज होनेवाले मामलों की तुलना में ज्यादा मामलों का अनुसंधान पूरा करने के लिए गिरिडीह के एसपी कुलदीप द्विवेदी को डीजीपी ने पुरस्कृत भी किया. बैठक में डीजीपी डीके पांडेय ने बोकारो के गांधीनगर में नक्सलियों द्वारा 32 वाहनों को जलाये जाने की घटना पर नाराजगी जतायी. नक्सलियों ने शुक्रवार की रात वाहनों में आग लगा दी थी.
इसी वजह से बोकारो एसपी ए विजयालक्ष्मी बैठक में मौजूद नहीं थी. सूत्रों ने मुताबिक डीजीपी ने कोयला क्षेत्र जोन के दोनों डीआइजी (हजारीबाग प्रमंडल के डीआइजी उपेंद्र प्रसाद और बोकारो रेंज के डीआइजी शंभु ठाकुर) से कहा कि आप लोग आपस में बात नहीं करते हैं. आपस में बात कर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलायें.
किचन व डाइनिंग रूम बनवायें: डीजीपी ने पुलिसकर्मियों के भोजन के स्तर को ठीक करने के लिए पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस लाइनों के बैरक और थानों में किचन बनवायें. डाइनिंग रूम की भी व्यवस्था हो. पुलिसकर्मियों के लिए डायट भी तय करें. कोयला या लकड़ी के बदले गैस पर भोजन बने, इसकी व्यवस्था करायें.
कुक-नाई की नियुक्ति का निर्देश: डीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि वह कमेटी बना कर अपने जिलों में कुक, नाई, कपड़ा साफ करने वाले, मोची आदि की नियुक्ति करें. कुक को थानों में प्रतिनियुक्त करें. उल्लेखनीय है कि पिछले पांच सालों से चतुर्थवर्गीय श्रेणी में किसी भी जिला में नियुक्ति नहीं हुई है.
नक्सली घटनाओं में कमी
स्पेशल ब्रांच की ओर से बताया गया कि इस साल नक्सली घटनाओं में कमी आयी है. अभी तक पुलिस को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. दूसरी तरफ पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ कई बड़ी सफलता मिली है. स्पेशल ब्रांच के एडीजी एसएन प्रधान ने नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी को उन इलाकों पर ज्यादा ध्यान देने के लिए कहा, जहां नक्सली गतिविधियां अधिक हैं. उन्होंने ऐसे इलाकों की सूची भी जिलों के एसपी को दी.
चोरी व अपहरण की घटना में बढ़ोत्तरी
समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी है कि राज्य में चोरी और अपहरण की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है. डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि अपहरण की घटनाओं पर वह रोक लगायें. चोरी की ज्यादातर घटनाएं शहर में हुई हैं. इसे रोकने के लिए शहर में बीट पुलिसिंग की शुरुआत हो.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel