रांची : सामाजिक कार्यकर्ता वासवी किड़ो ने एचइसी के विस्थापितों की मांग फगन सिंह कुलस्ते (सांसद एवं अध्यक्ष संसदीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति) के समक्ष रखी है. श्री कुलस्ते ने सभी डॉक्यूमेंट को देखने के बाद कहा कि राज्य सरकार गलत कर रही है. कानून का पालन नहीं कर रही है. वे राज्य सरकार को पत्र लिखेंगे और पार्टी नेताओं के साथ बात करेंगे.
उन्होंने विस्थापितों से अदालत में कानूनी लड़ाई लड़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जमीन पर राज्य सरकार को कोई हक नहीं बनता है. नये सिरे जमीन का अधिग्रहण होना चाहिए और कानून के अनुसार विस्थापितों को मुआवजा मिलना चाहिए. इससे पहले वासवी किड़ो ने उन्हें बताया कि विस्थापितों ने एचइसी को 1960-61 में जमीन दी थी. एचइसी के पास जो सर प्लस जमीन थी, उसे विस्थापितों को वापस नहीं किया गया.
एचइसी जमीन को निजी हाथों और सरकार को बेच रही है. एचइसी ने राज्य सरकार को कुटे में विधानसभा निर्माण के लिए जमीन दी है. वर्ष 2013 भूमि अधिग्रहण पुनर्वास व पुनस्र्थापना कानून का पालन नहीं कर रही है. वहीं, विस्थापितों की बैठक 30 को कुटे में होगी, जिसमें आगे की रणनीति की घोषणा की जायेगी.
