24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में ग्लोबल एजुकेशन जरूरी

वेबसाइट विकुगा फाउंडेशन की लांचिंग में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा अप्रवासी भारतीय बच्चों ने तैयार की है वेबसाइट रांची : अमेरिका के तीन टीन एजर्स प्रवासी भारतीय बच्चों ने विकुगा फाउंडेशन की नींव रखी है. इसमें अमेरिका के क्लीवलैंड में रह रहे 17 वर्षीय अभिषेक, 15 वर्षीय अनमोल और दिल्ली के 14 वर्षीय […]

वेबसाइट विकुगा फाउंडेशन की लांचिंग में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा
अप्रवासी भारतीय बच्चों ने तैयार की है वेबसाइट
रांची : अमेरिका के तीन टीन एजर्स प्रवासी भारतीय बच्चों ने विकुगा फाउंडेशन की नींव रखी है. इसमें अमेरिका के क्लीवलैंड में रह रहे 17 वर्षीय अभिषेक, 15 वर्षीय अनमोल और दिल्ली के 14 वर्षीय प्रांजल शामिल हैं. यह फाउंडेशन गरीब बच्चों की पढ़ाई, उनके समुचित विकास और भविष्य के रास्ते दिखायेगा.
अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मुंडा ने कहा कि आज देश को एक ग्लोबल लुक, प्लान और एजुकेशन की जरूरत है. विश्व के विकसित देश अपने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी का लाभ ले रहे हैं. हमें भी इस ओर आगे बढ़ना होगा. आविष्कार को लेकर काम कर रहे युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना होगा.
हिंदुस्तान अपनी मानसिक क्षमता से आगे बढ़ेगा. इसके लिए विश्व के अन्य जगहों पर रह रहे भारतीयों को अपने साथ जोड़ कर इस प्रकार के काम को आगे बढ़ा सकते हैं. फाउंडेशन के निदेशक अभिषेक कुमार ने बताया कि वे मूलरूप से रांची के रहने वाले हैं. इसलिए यह काम झारखंड से शुरू कर रहे हैं. भविष्य में ये फाउंडेशन ग्लोबली काम करेगा.
फाउंडेशन ने धुर्वा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के तीन प्रतिभावान बच्चों का चयन किया है. इन बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए फाउंडेशन की ओर से आर्थिक सहयोग के अलावा भविष्य संवारने में मदद की जायेगी. कार्यक्रम में मीरा मुंडा, विधायक जीतू चरण राम, गंगोत्री कुजूर, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, दीपक प्रकाश, जेबी तुबिद, मुख्तयार सिंह, जैक अध्यक्ष आनंद भूषण, रूपलक्ष्मी मुंडा, परमा सिंह, गामा सिंह, पार्षद रोशनी खलखो, सुबोध सिंह गुड्ड, हरविंदर सिंह बेदी, भीम प्रभाकर समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें