8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपचार के लिए अब पांच लाख तक की मदद

रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा है कि किसी खास बीमारी में जरूरत पड़ी, तो मरीजों को इलाज के लिए सरकार चार-पांच लाख रुपये भी देगी. हालांकि मंत्री की ओर से उपलब्ध कराये गये प्रेस नोट में इस बात का जिक्र नहीं था. मंत्री मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के संबंध में आयोजित […]

रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा है कि किसी खास बीमारी में जरूरत पड़ी, तो मरीजों को इलाज के लिए सरकार चार-पांच लाख रुपये भी देगी. हालांकि मंत्री की ओर से उपलब्ध कराये गये प्रेस नोट में इस बात का जिक्र नहीं था. मंत्री मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के संबंध में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे, जिसका नाम पहले बीमारी सहायता निधि था.
कैबिनेट के फैसले को दोहराते हुए मंत्री ने कहा कि अब यह योजना सिर्फ बीपीएल परिवारों के लिए नहीं, बल्कि 72 हजार रुपये तक सालाना आय वाले हर परिवार के लिए है.
शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि जिलों में पहले उपायुक्त की अध्यक्षता वाली समिति मरीजों के आवेदन पर विचार कर लाभुकों का चयन करती थी. उपायुक्तों के व्यस्त रहने के कारण बैठक में विलंब होता था. अब सिविल सजर्न (सीएस) को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. सीएस हर तीन दिन पर समिति से संबंधित बैठक करेंगे.
15 में से नौ अस्पताल रांची के : पहले इलाज के लिए सूचीबद्ध अस्पतालों की संख्या 29 थी. कैबिनेट ने इसके अलावा और 15 अस्पतालों को इस सूची में जोड़ा है. इनमें से नौ रांची के हैं, वहीं पहले के 29 में से सात अस्पताल रांची के थे.
स्विच थोड़े ही है, जो दबा दें
देखिए कोई स्विच थोड़े ही है, जो झट से दबा दें. हमलोगों को ध्यान है. हाइकोर्ट के दायरे में ही हमलोग भी हैं. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने यह तब कहा, जब उनसे पूछा गया कि हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी रिम्स निदेशक हटाये क्यों नहीं जा रहे हैं.
नये अस्पतालों की सूची
मेडिका अस्पताल बूटी मोड़ रांची, कांति लाल गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल मेडिका जमशेदपुर, रूबी जेनरल हॉस्पिटल लि. कोलकाता, पारस हमरी अस्पताल पटना, ऑर्किड मेडिकल सेंटर रांची, असर्फी हॉस्पिटल लि. धनबाद, आरजेएसपी कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर कटहल मोड़ रांची,
राज हॉस्पिटल मेन रोड रांची, रानी अस्पताल रांची, देव कमल अस्पताल इटकी रोड रांची, गुरुनानक अस्पताल रांची, रिंची ट्रस्ट अस्पताल कटहल मोड़ रांची, हिल व्यू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर रांची, बासो वातराकम इंडो अमेरिकन कैंसर हॉस्पिटल हैदराबाद तथा 111 सेवा लाइफ हॉस्पिटल मेन रोड आदित्यपुर जमशेदपुर
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel