इस्लामाबाद. पाकिस्तान के राजनीतिक नेता व पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पत्नी रेहम खान बुधवार को एक ब्रिटिश अखबार के निशाने पर आ गयी, जिसने कहा कि उनकी प्रसारण पत्रकारिकता की डिग्री फर्जी है. एक्सपे्रस ट्रिब्यून ने इस दैनिक के हवाले से कहा कि रेहाम ने बताया था कि उसने प्रसारण पत्रकारिता की डिग्री नार्थ लिंडसे कॉलेज से हासिल की है. अखबार के अनुसार, यह डिग्री फर्जी है. क्योंकि, कॉलेज में कभी इस पाठ्यक्रम की पढाई नहीं करायी गयी और न ही कॉलेज में कभी इस नाम की कोई छात्रा पंजीकृत हुई. डेली मेल ने कहा, ‘रेहाम खान अपनी योग्यता को लेकर सच नहीं बोल रही हैं.’ डेली मेल ही वह अखबार था, जिसने इस साल के शुरू में रेहाम की इमरान खान के साथ विवाह की खबर सबसे पहली दी थी. भले ही रेहाम ने डेली मेल की खबर को दुर्भावनापूर्ण व निराधार करार दिया हो, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी वेबसाइट पर अपनी योग्यता को बदल दिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने ग्रिम्सबाई इंस्टीट्यूट मीडिया सेंटर से प्रसारण मीडिया में डिप्लोमा हासिल किया है.
इमरान खान की पत्नी ‘फर्जी डिग्री’ को लेकर आयी विवाद में
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के राजनीतिक नेता व पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पत्नी रेहम खान बुधवार को एक ब्रिटिश अखबार के निशाने पर आ गयी, जिसने कहा कि उनकी प्रसारण पत्रकारिकता की डिग्री फर्जी है. एक्सपे्रस ट्रिब्यून ने इस दैनिक के हवाले से कहा कि रेहाम ने बताया था कि उसने प्रसारण पत्रकारिता की डिग्री नार्थ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement