रांची: अग्रवाल सभा का स्थापना दिवस बुधवार को अग्रसेन भवन में मनाया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी को पुष्पांजलि दी गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्वामी शशांकानंद ने कहा कि यदि आप अपने घर के बड़ों का सम्मान करेंगे, तो आपके बच्चे भी बड़े होकर आपका सम्मान करेंगे. बड़ों का सम्मान करना हमारी भारतीय संस्कृति की परंपरा है.
हर व्यक्ति को जीवन में आसक्ति से निकलकर निवृत्ति की और अग्रसर होना चाहिए. इस दौरान स्वामी जी ने अपने जीवन के 75 साल की आयु देख चुके 23 अग्रजनों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया.
इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश प्रणव, एसबी गाड़ोदिया, डॉ घनश्याम दास, आत्माराम साह, भागचंद पोद्दार, डॉ वीके जैन, गोवर्धन गाड़ोदिया, रतनलाल बंका, एनके पाटोदिया, राजेंद्र केडिया, सुरेश प्रणव, नीरा बथवाल, अनुसूइया नेवरिया आदि उपस्थित थे. इन्हें किया गया सम्मानित: शारदा देवी चौधरी, महावीर केडिया, श्याम सुंदर परसरामपुरिया, रामचंद्र दारूका, लालजी खेतावत, गणोश केजरीवाल, प्रेमलता केडिया, घासीराम अग्रवाल, आनंद प्रसाद, लालजी अग्रवाल, जगदानंद अग्रवाल, शारदा देवी नारसरिया, सीताराम पोद्दार, राधेश्याम पोद्दार, मुरलीधर प्रसाद, संतरा देवी, रामनाथ अग्रवाल, राधा देवी बथवाल, शंकर प्रसाद सुरेका, मस्तराम पोद्दार, गीता देवी, गोमती देवी धानुका, विश्वनाथ मुसद्दी उपस्थित थे.