नयी दिल्ली. एलएंडटी, स्टरलाइट ग्रिड और एस्सेल सहित निजी क्षेत्र की अनेक कंपनियां अगले सप्ताह 4,000 करोड़ रुपये की चार विद्युत पारेषण परियोजनाओं के लिए वित्तीय बोलियां सौंपेंगी. एक सूत्र ने कहा िकि 4,058 करोड़ रुपये की चार विद्युत पारेषण परियोजनाओं के लिए वित्तीय बोली अथवा प्रस्ताव आग्रह पत्र सौंपे जायेंगे. यह बोली सरकार की एक लाख करोड़ रुपये की पारेषण परियोजनाओं को प्रतिस्पर्धी बोलियों के जरिये आवंटित किये जाने की योजना का हिस्सा है.कंपनियों की ये बोलियां सीपत, छत्तीसगढ़ (ए), छत्तीसगढ़ (बी) और महेश्वरम की परियोजनाओं के लिये मांगी जा सकती हैं. सीपत विद्युत ट्रांसमिशन परियोजना 863 करोड़ रुपये की है. इसके लिये तकनीकी रूप से बोली के लिए पात्र कंपनियों में पीजीसीआइएल, एलएंडटी, एस्सल, स्टरलाइट ग्रिड (एसजीएल) जिंदल पॉवर लिमिटेड (जेपीएल), अडाणी पॉवर, आइसोलक्स, कलपतरू पॉवर ट्रांसमिशन लिमिटेड (केपीटीएल) शामिल हैं. ये कंपनियां 30 जून तक बोलियां सौंप सकतीं हैं. छत्तीसगढ़ (ए) पॉवर ट्रांसमिशन परियोजना 823 करोड़ रुपये की है. इसके लिए पात्र बोली लगानेवालों में पीजीसीआइएल, एलएंडटी, एस्सेल, एसजीएल, अडाणी पॉवर और केपीटीएल हैं. परियोजना के लिए बोलियां 30 जून को सौंपी जायेंगी. इसी प्रकार छत्तीसगढ़ (बी) पारेषण परियोजना 1,976 करोड़ रुपये की है और महेश्वरम परियोजना 396 करोड़ रुपये की है. छत्तीसगढ़ (बी) के लिए 30 जून और महेश्वरम परियोजना के लिए बोलियां 3 जुलाई को सौंपी जायेंगी.
BREAKING NEWS
चार हजार करोड़ की बोलियां सौपेंगी बिजली कंपनियां
नयी दिल्ली. एलएंडटी, स्टरलाइट ग्रिड और एस्सेल सहित निजी क्षेत्र की अनेक कंपनियां अगले सप्ताह 4,000 करोड़ रुपये की चार विद्युत पारेषण परियोजनाओं के लिए वित्तीय बोलियां सौंपेंगी. एक सूत्र ने कहा िकि 4,058 करोड़ रुपये की चार विद्युत पारेषण परियोजनाओं के लिए वित्तीय बोली अथवा प्रस्ताव आग्रह पत्र सौंपे जायेंगे. यह बोली सरकार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement