पंकजा मुंडा पर लगा आरोपआदिवासी बच्चों को दी जानेवाली सुविधाओं की खरीद में हुआ घोटालाभाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटीएजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र की भाजपा-शिवेसना सरकार में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे एक बड़े घोटाले में फंसती नजर आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक आदिवासी बच्चों को दी जानेवाली सुविधाओं की खरीद में 206 करोड़ का घोटाला हुआ है. आरोप है कि इस खरीद के लिए भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा ने नियमों को ताक पर रख कर इजाजत दी थी. रिपोर्ट के मुताबिक 15 जून को पंकजा मुंडे को अहमदनगर जिला परिषद की अध्यक्ष मंजुश्री गुंड ने चिट्ठी लिखी थी. चिट्ठी में मंजुश्री ने आदिवासी छात्रों को इंटिग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विसेज के तहत दी जा रही चिक्की की क्वॉलिटी पर सवाल उठाये थे. मंजुश्री ने लिखा था कि चिक्की में मिट्टी लगी हुई है और यह खाने लायक नहीं है. मगर उन्हें नहीं मालूम था कि वह जिस मामले को उठा रही हैं, वह दरअसल करप्शन के पहाड़ का एक छोटा सा सिरा था. इस मामले को महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार का पहला घोटाला कहा जा सकता है. पंकजा ने 206 करोड़ रुपये में चिक्की, दरी, डिश और किताब वगैरह खरीदने के लिए नियमों को ताक पर रख कर क्लियरेंस दी थी. इस पूरी खरीद के लिए 13 फरवरी को इजाजत दी गयी थी.नियम के विरुद्ध हुई खरीदनियमों के मुताबिक तीन लाख से ज्यादा की खरीद सिर्फई-टेंडर के जरिए की जा सकती है. फडणवीस ने रेट कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम के जरिये खरीदने पर बैन लगा दिया था, जिसमें मोलभाव करके चीजें खरीदी जाती थीं. वित्त मंत्री सुधीर मुगंतीवर ने इस नियम की पुष्टि करते हुए कहा, मैंने साफ कहा है कि एक लाख से ज्यादा की खरीद के लिए टेंडर मंगवाये जायें.
महाराष्ट्र में 206 करोड़ रुपये का घोटाला
पंकजा मुंडा पर लगा आरोपआदिवासी बच्चों को दी जानेवाली सुविधाओं की खरीद में हुआ घोटालाभाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटीएजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र की भाजपा-शिवेसना सरकार में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे एक बड़े घोटाले में फंसती नजर आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक आदिवासी बच्चों को दी जानेवाली सुविधाओं की खरीद में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement