फोटो सुनील – आदिवासी-मूलवासी संगठनोें की बैठक, 28 को करेंगे झारखंड बंद -स्थानीय नीति तय किये बिना परीक्षा लेने का विरोध – परीक्षा केंद्र न बनने दें अल्पसंख्यक व निजी स्कूल संवाददाता रांची आदिवासी मूलवासी समन्वय समिति ने राज्य की स्थानीय नीति तय किये बिना सचिवालय सहायक परीक्षा कराने का विरोध किया है. राज्य के आदिवासी व मूलवासी परीक्षार्थी 28 जून को होनेवाली परीक्षा का बहिष्कार करें, क्योंकि यह उनके हक की लड़ाई है. अल्पसंख्यक व निजी विद्यालय के प्रबंधन अपने स्कूलों को परीक्षा केंद्र न बनानेे दें. बिना स्थानीय नीति तय किये नियुक्तियां होने से 50 प्रतिशत सामान्य पद पर दूसरे राज्य के प्रतिभागी काबिज हो जायेंगे. यह बात रविवार को धर्मगुरु बंधन तिग्गा, डॉ करमा उरांव, राजू महतो, प्रेमशाही मुंडा व अन्य ने होटल गंगा आश्रम में विभिन्न आदिवासी-मूलवासी संगठनोें की बैठक में कही. आदिवासी-मूलवासी समन्वय समिति ने इस मुद्दे पर 28 को झारखंड बंद भी बुलाया है.वक्ताओं ने कहा कि स्थानीय नीति की मांग झारखंडियों के हक-अधिकार की लड़ाई है. 28 से पहले रेल रोको, सड़क जाम आदि के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी जायेगी. किसी अप्रिय घटना के होने पर उसकी जिम्मेवारी सरकार व राज्य कर्मचारी चयन आयोग की होगी. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, आदिवासी छात्र संघ के उपाध्यक्ष सुशील उरांव, एस अली, जलेश्वर भगत, सुदर्शन उरांव, मनीष यादव, इमरान अंसारी, किस्टो कुजूर, मो फुरकान, समीर तिर्की, पी महतो, परवेज आलम व अन्य ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.
BREAKING NEWS
सचिवालय सहायक परीक्षा का बहिष्कार करें : अमसस
फोटो सुनील – आदिवासी-मूलवासी संगठनोें की बैठक, 28 को करेंगे झारखंड बंद -स्थानीय नीति तय किये बिना परीक्षा लेने का विरोध – परीक्षा केंद्र न बनने दें अल्पसंख्यक व निजी स्कूल संवाददाता रांची आदिवासी मूलवासी समन्वय समिति ने राज्य की स्थानीय नीति तय किये बिना सचिवालय सहायक परीक्षा कराने का विरोध किया है. राज्य के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement