Advertisement
होटल में पूल पार्टी को लेकर विवाद
रांची : सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ के समीप स्थित होटल रॉयल रीट्रीट में शनिवार को पूल पार्टी के दौरान लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने और प्रतिबंधित नशा का सेवन करने की सूचना पर सदर थाना प्रभारी सरयू आनंद और दारोगा अमरजीत वहां पहुंचे. जांच के दौरान थाना प्रभारी को होटल प्रबंधन से पता […]
रांची : सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ के समीप स्थित होटल रॉयल रीट्रीट में शनिवार को पूल पार्टी के दौरान लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने और प्रतिबंधित नशा का सेवन करने की सूचना पर सदर थाना प्रभारी सरयू आनंद और दारोगा अमरजीत वहां पहुंचे.
जांच के दौरान थाना प्रभारी को होटल प्रबंधन से पता चला कि पूल पार्टी का आयोजन एक संस्था द्वारा किया गया था. पार्टी में 70 लोगों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन पार्टी में करीब 130 लोग पहुंच गये. पार्टी में जिन लोगों को आने नहीं दिया गया. उन्होंने कुछ देर के लिए हंगामा किया. किसी युवती के साथ छेड़छाड़ या पार्टी में लोगों द्वारा प्रतिबंधित नशा का सेवन किये जाने से होटल प्रबंधन ने इनकार किया है.
जानकारी के अनुसार दिन के एक बजे से करीब छह बजे तक होटल में पूल पार्टी का आयोजन किया गया था. इस दौरान शराब के नशे में कुछ लड़कों द्वारा युवतियों के साथ ईल हरकत किये जाने और छेड़छाड़ किये जाने की जानकारी सिटी एसपी डॉ जया रॉय को दी गयी. साथ ही इससे संबंधित तसवीर भी सिटी एसपी को उपलब्ध करायी गयी.
सूचना मिलने पर सिटी एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर थाना प्रभारी को जांच की जिम्मेवारी सौंपी. जिसके बाद सदर थाना प्रभारी मामले की जांच करने के लिए होटल पहुंचे. मामले में सदर थाना प्रभारी सरयू आनंद का कहना है कि अगर कोई पीड़ित युवती मामले में शिकायत दर्ज करायेगी, तब आरोपियों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर अवश्य कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement