Advertisement
आज 19 विधायक करेंगे स्थानीय नीति पर विचार
रांची : झारखंड जनजातीय परामर्शदातृ परिषद की बुधवार को होनेवाली बैठक की तैयारी पूरी कर ली गयी है. नवगठित परिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. बैठक में पदेन उपाध्यक्ष के रूप में कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी भी उपस्थित रहेंगे. वर्तमान विधानसभा के जनजातीय विधायक और अनुसूचित जनजाति संवर्ग के दो […]
रांची : झारखंड जनजातीय परामर्शदातृ परिषद की बुधवार को होनेवाली बैठक की तैयारी पूरी कर ली गयी है. नवगठित परिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. बैठक में पदेन उपाध्यक्ष के रूप में कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी भी उपस्थित रहेंगे.
वर्तमान विधानसभा के जनजातीय विधायक और अनुसूचित जनजाति संवर्ग के दो नामित सदस्य बैठक में स्थानीय नीति और जिलों में जनजातीय विकास अभिकरण के गठन पर चर्चा करेंगे. स्थानीय नीति को लेकर व्याप्त भ्रांतियों पर भी जनजातीय विधायकों द्वारा चर्चा की जायेगी.
राज्य में स्थानीय नीति के लागू होने से जनजातीय आबादी पर पड़नेवाले प्रभाव पर भी चर्चा की जायेगी. बैठक को लेकर सभी विभागों से 27 सितंबर 2014 को हुई बैठक में लिये गये निर्णयों की अनुपालन रिपोर्ट भी मंगायी गयी है.
पिछली बैठक में एक ही थाना क्षेत्र में जनजातीय समुदाय की ओर से जमीन की खरीद-बिक्री करने, राज्य में समता जजमेंट लागू करने, केंद्र से मिलनेवाले अनुदान से जनजातीय समुदाय का विकास और अन्य मामलों पर रणनीति तय की गयी थी. बुधवार को होने वाली बैठक में पिछले निर्णयों पर हुई कार्रवाई पर भी चर्चा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement