22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विवि में नामांकन शुरू

रांची. मोरहाबादी स्थित रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विवि में ‘कृषि, ग्रामीण एवं आदिवासी विकास प्रबंधन’ पाठ्यक्रम में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. यहां पांच वर्षीय समेकित स्नातकोत्तर व दो वर्षीय स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म जारी किये गये हैं. रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद ने बताया कि विवि का प्रयास […]

रांची. मोरहाबादी स्थित रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विवि में ‘कृषि, ग्रामीण एवं आदिवासी विकास प्रबंधन’ पाठ्यक्रम में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. यहां पांच वर्षीय समेकित स्नातकोत्तर व दो वर्षीय स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म जारी किये गये हैं. रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद ने बताया कि विवि का प्रयास कृषि, विज्ञान और ग्रामोन्नयन की पढ़ाई के साथ पंरपराओं व नैतिक मूल्यों को बचाना है. विवि में थ्योरी क्लासेज के साथ-साथ प्रैक्टिकल पर भी विशेष जोर दिया जाता है. इसका लक्ष्य सिर्फ नौकरियां दिलाना नहीं, बल्कि यहां के विद्यार्थियों में एक नयी चेतना, उत्साह व लगन का संचार कर मानवीय मूल्य के लिए प्रेरित करना है. इन कोर्सों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून रखी गयी है. इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.क्या है योग्यता:स्वामी भवेशानंद ने बताया कि पांच वर्षीय समेकित एमएसी के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान संकाय अथवा व्यावसायिक कृषि विज्ञान/वानिकी/कृषि विज्ञान एवं ग्रामीण विकास में स्नातक होना अनिवार्य है. दोनों पाठ्यक्रमों के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी है. इस कोर्स के लिए आरक्षित वर्गों को पांच प्रतिशत की छूट दी जायेगी.आवेदन फॉर्म कैसे प्राप्त करें:अभ्यर्थी आवेदन प्राप्त करने के लिए वेबसाइट १ंल्लूँ्र.१’े५४.ंू.्रल्ल या फोन नंबर- 0651 2552260 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा विवि के कार्यालय से भी आवेदन प्राप्त कर सकते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel