लोग यहां शव के बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे थे. पुलिस के अनुसार दोनों बच्चे किसी महिला की अवैध संतान होंगी, जिसे लोक लज्जा के कारण मिट्टी में दफन कर दिया गया होगा. पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि संभवत: बच्चे मृत पैदा हुए होंगे, इस वजह से उन्हें दफन कर दिया गया होगा. बहरहाल पुलिस ने अपने तरीके से जांच शुरू कर दी है.
Advertisement
जमीन के अंदर दफनाये मिले दो नवजात के शव
हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सत्यारी पुल के समीप मरहाटोली के खेत में रविवार को मिट्टी में दबे दो नवजात के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर जगन्नाथपुर थानेदार रतन कुमार के […]
हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सत्यारी पुल के समीप मरहाटोली के खेत में रविवार को मिट्टी में दबे दो नवजात के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर जगन्नाथपुर थानेदार रतन कुमार के निर्देश पर टाइगर मोबाइल का जवान वहां पहुंचा. इसके बाद कुदाल से मिट्टी खोद कर दोनों बच्चों के शव को पूरी तरह से ढक दिया गया.
जानकारी के अनुसार कुछ बच्चे मरहा टोली स्थित मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान गेंद खेत में चली गयी. गेंद लाने खेत में पहुंचे एक बच्चे ने मिट्टी में दबे दो शवों को देखा. शवों का आधा हिस्सा बाहर निकला था. बच्चों से मिली सूचना के बाद आसपास की महिलाएं समेत कई लोग वहां पहुंचे. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement