21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : रांची के बिरसा स्मृति पार्क में 40 रुपये एंट्री फी, लेजर शो के लिए देने होंगे 100 रुपये

राजधानी रांची के बिरसा स्मृति पार्क और संग्रहालय में आने के लिए अब टिकट लगेंगे. पार्क में आने के लिए 40 रुपये और लेजर शो देखने के लिए 100 रुपये देने होंगे. जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी.

Jharkhand News: राजधानी रांची के पुराना जेल परिसर स्थित भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय व स्मृति पार्क आम लोगों के लिए खोल दिये गये हैं. आनेवाले समय में यहां आम जन का प्रवेश नि:शुल्क नहीं होगा. पार्क का संचालन करनेवाली कंपनी पार्क व संग्रहालय में प्रवेश के लिए टिकट की दर निर्धारित कर रही है. टिकट की कीमत पर सरकार की सहमति के बाद शुल्क लेकर प्रवेश दिया जायेगा. संग्रहालय, लेजर शो और फिल्म के लिए टिकट की दर 100 रुपये और पार्क में प्रवेश के लिए 40 से 50 रुपये तक तय की जा सकती है. संभवत: अप्रैल महीने से पार्क और संग्रहालय में सारी सुविधाएं शुरू कर दी जायेंगी. तब तक संग्रहालय व पार्क में टेस्टिंग के लिए लोगों की इंट्री फ्री होगी. सुबह 10 से शाम पांच बजे तक पार्क व संग्रहालय देखा जा सकता है.

जल्दी ही लेजर शो व म्यूजिकल फाउंटेशन भी होगा शुरू

यहां जल्दी ही लेजर व लाइट शो, चित्रपट व म्यूजिकल फाउंटेन भी शुरू कर दिया जायेगा. कोलकाता की कंपनी सिंघल इंटरप्राइजेज को संग्रहालय व पार्क के संचालन का जिम्मा मिला है. कंपनी एक करोड़ रुपये सालाना राज्य सरकार के कोष में जमा करायेगी. फिलहाल, पार्क के साथ संग्रहालय में भी आम लोगों की इंट्री शुरू कर दी गयी है.

25 एकड़ में पार्क और पांच एकड़ में है संग्रहालय

पुराने जेल परिसर का संरक्षण और जीर्णोद्धार करते हुए परिसर को भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह संग्रहालय के रूप में विकसित किया गया है. कुल 142.31 करोड़ खर्च कर किये गये निर्माण में 117.31 करोड़ झारखंड व 25 करोड़ भारत सरकार ने दिये हैं. लगभग 30 एकड़ क्षेत्रफल वाले परिसर के 25 एकड़ हिस्से में भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान है, जबकि, पांच एकड़ भूमि को संग्रहालय के रूप में विकसित किया गया है.

Also Read: झारखंड का एक ऐसा गांव जहां के लोग आज भी अपने घर में रहते हैं कैद, जानें कारण

दिखेगा वीर स्वतंत्रता सेनानियों का संघर्ष

जेल परिसर के बाहर भगवान बिरसा मुंडा की 25 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है. पूरे परिसर में लेजर और लाइट शो, चित्रपट एवं म्यूजिकल फाउंटेन के माध्यम से जनजातीय क्रांति और राज्य के वीर स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी और संघर्ष को प्रदर्शित किया जायेगा. मुख्य भवन के सामने गंगा नारायण सिंह, पोटो हो, भागीरथी मांझी, वीर बुधु भगत सहित अन्य की नौ-नौ फीट की प्रतिमा स्थापित की गयी है.

वाटर स्क्रीन शो में धार्मिक स्थलों का भी होगा दर्शन

पार्क परिसर में म्यूजिकल फाउंटेन और वाटर स्क्रीन शो के द्वारा झारखंड के प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन भी कराया जायेगा. बाबाधाम मंदिर, चतरा का भद्रकाली ईटखोरी मंदिर, रामगढ़ स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel