10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची, रामगढ़ व धनबाद में विरोध : निजी स्कूलों पर मनमानी फीस वसूलने का आरोप

सड़क पर उतरे लोग, स्कूलों में भी प्रदर्शन रांची में गुरुनानक स्कूल में अभिभावकों का हंगामा, पुलिस बुलायी गयी रांची/रामगढ़/धनबाद : निजी स्कूलों की ओर से विभिन्न मदों में ली जा रही फीस और इसमें वृद्धि के खिलाफ राज्य के कई इलाकों में अभिभावक सड़क पर उतर आये. स्कूलों में भी प्रदर्शन किया. रांची में […]

सड़क पर उतरे लोग, स्कूलों में भी प्रदर्शन
रांची में गुरुनानक स्कूल में अभिभावकों का हंगामा, पुलिस बुलायी गयी
रांची/रामगढ़/धनबाद : निजी स्कूलों की ओर से विभिन्न मदों में ली जा रही फीस और इसमें वृद्धि के खिलाफ राज्य के कई इलाकों में अभिभावक सड़क पर उतर आये. स्कूलों में भी प्रदर्शन किया. रांची में बुधवार को अभिभावकों ने गुरुनानक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.
अभिभावक सुबह आठ बजे ही स्कूल पहुंच गये थे. रामगढ़ में सैकड़ों लोगों ने दो घंटे तक सुभाष चौक जाम रखा. धनबाद में भी आइएसएम कैंपस में स्थित इंडियन स्कूल ऑफ लर्निग, एनेक्सी के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया.
रांची में स्कूल में दो घंटे तक नारेबाजी : रांची में अभिभावकों ने गुरुनानक स्कूल कैंपस में सुबह आठ से 10 बजे तक प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. अभिभावक स्कूल प्रबंधन से विभिन्न मदों में लिए जा रहे शुल्क में कटौती की मांग कर रहे थे. अभिभावकों ने स्पष्ट कहा कि वे वार्षिक शुल्क और डेवलपमेंट चार्ज नहीं देंगे.
जबकि स्कूल के प्रतिनिधियों का कहना था कि वार्षिक शुल्क देना होगा. विवाद बढ़ते देख स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस के आने पर भी अभिभावकों का हंगामा जारी रहा. बाद में पुलिस अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन से बातचीत की. स्कूल प्रबंधन, प्राचार्य और अभिभावकों के बीच काफी देर तक वार्ता हुई. स्कूल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि डीसी जो भी जानकारी मांगेंगे, मुहैया कराया जायेगा. उनका आदेश स्कूल मानने को तैयार है. इसके बाद प्रशासन की ओर से समझाने पर अभिभावक शांत हुए.
रामगढ़ में आश्वासन के बाद जाम हटा
रामगढ़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और अभिभावकों ने दो घंटे तक सुभाष चौक जाम रखा. सूचना पर रामगढ़ के एसडीपीओ दीपक कुमार व एसडीओ केके राजहंस वहां पहुंचे. उन्होंने समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया. इसके बाद परिषद के पदाधिकारियों व एसडीओ के बीच वार्ता हुई. वार्ता में परिषद के पदाधिकारियों ने निजी स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी की शिकायत करते हुए उस पर रोक लगाने की मांग की गयी. अधिकारियों ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया.
धनबाद में आज हो सकती है वार्ता
धनबाद में अभिभावक संघ के आह्वान पर लोग इंडियन स्कूल ऑफ लर्निग, एनेक्सी पहुंचे और प्रदर्शन किया. प्राचार्य के नहीं रहने पर वार्ता नहीं हो पायी. अभिभावक संघ ने प्राचार्य के साथ बातचीत के लिए गुरुवार का समय दिया है. संघ के अध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया : तमाम प्रमुख निजी स्कूलों में जाकर री-एडमिशन फीस बंद करने की अपील की जायेगी. इस प्रकार की मनमानी किसी स्कूल में नहीं चलने दी जायेगी. डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने कहा कि मामले में सरकार के आदेश का पालन किया जायेगा. विभाग को इस मामले में उपायुक्त के दिशा-निर्देश की प्रतीक्षा है.
‘‘स्कूल फीस हर माह 13 तारीख तक जमा करनी होती है. अभिभावकों का कहना था कि अवकाश के कारण फीस जमा करने की तारीख बढ़ायी जाये. अब अभिभावक 30 अप्रैल तक स्कूल फीस जमा कर सकते हैं. इसकी जानकारी बैंक को भी दे दी है.
डॉ मनोहर राय, प्राचार्य, गुरुनानक स्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें