23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ी मंदिर जीर्णोद्धार समिति ने जतायी सहमति, चार लेयर में बनेगा मंदिर, 21 से शुरू होगा निर्माण

रांची: पहाड़ी मंदिर का स्वरूप काल्पनिक मंदिर का होगा. यह स्वरूप पहले के स्वरूप का संशोधित मॉडल है. मंदिर चार लेयर में होगा. बीच वाले लेयर में बाबा भोलेनाथ, बजरंग बली व मां दुर्गा विराजेंगी. पहले लेयर में चार पंखुड़ी होंगी, जो खुली रहेंगी. मंदिर का फ्लोर अष्टकोण होगा. रविवार को पहाड़ी मंदिर जीर्णोद्धार समिति […]

रांची: पहाड़ी मंदिर का स्वरूप काल्पनिक मंदिर का होगा. यह स्वरूप पहले के स्वरूप का संशोधित मॉडल है. मंदिर चार लेयर में होगा. बीच वाले लेयर में बाबा भोलेनाथ, बजरंग बली व मां दुर्गा विराजेंगी. पहले लेयर में चार पंखुड़ी होंगी, जो खुली रहेंगी. मंदिर का फ्लोर अष्टकोण होगा.
रविवार को पहाड़ी मंदिर जीर्णोद्धार समिति ने मंदिर के सभी पहलुओं पर चर्चा करने के बाद अपनी सहमति जता दी है. करीब 12 बजे समिति के समक्ष क्रेडाइ के सचिव दीपक अग्रवाल ने मंदिर के स्वरूप पर अपना प्रजेंटेशन दिया. प्रजेंटेशन के दौरान मंदिर के दोनों (लोटस टेंपल व काल्पनिक मंदिर) स्वरूप को दिखाया गया. मंदिर की सारी बारीकियों पर भी चर्चा की गयी. समिति द्वारा तय स्वरूप को 14 अप्रैल को दिन के 12 बजे होनेवाली समिति की आमसभा में भी रखा जायेगा. 21 अप्रैल को काम शुरू हो जायेगा. इस दिन अक्षय तृतीय भी है. पहले चरण में मंदिर के पुजारियों के लिए रहने की व्यवस्था की जायेगी. अस्थायी संरचना पर काम शुरू किया जायेगा. डीसी मनोज कुमार, सडीओ अमित कुमार, वैदेही शरण मिश्र ने तीन घंटे तक पूरे प्रजेंटेशन को देखा. इस मौके पर सौरभ प्रसाद, सूर्यभान सिंह, मनोज कुमार, मुकेश कुमार अग्रवाल, अजय कुमार गोयनका, प्रवीण अग्रवाल, संजय सहाय, सुनील माथुर, कुमुद झा, आनंद गाड़ोदिया, दीपक अग्रवाल, निरंजन कुमार व हरि जालान व अन्य उपस्थित थे.
मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी रहनी चाहिए : समिति की बैठक में मौजूद वैदेही शरण मिश्र ने कहा कि मंदिर निर्माण का कुछ साइंटिफिक रिजन होता है. कैंपस भले ही अल्ट्रा मॉर्डन डिजाइन का हो, लेकिन मंदिर का स्वरूप दिखे, ताकि लोगों की आस्था जुड़ सके.
मंदिर में क्या-क्या होगा
श्याम सुंदर भारद्वाज को पंडित कंसल्टेंट नियुक्त किया गया
पूरे मंदिर में सोलर लाइट लगाया जायेगा
नि:शक्त श्रद्धालुओं के लिए इन साइड लिफ्ट की व्यवस्था होगी
मंदिर के लिए आउट साइड प्लानिंग की जा रही है
झारखंडी संस्कृति की झलक दिखेगी मंदिर में
भगवान से संबंधित तसवीरें भी होंगी
पूर्व के पहाड़ी मंदिर से लेकर आज तक के स्वरूप का नजारा भी दिखेगा.
पहाड़ी मंदिर को बनाने वालों के नाम व तसवीरें भी होंगी
डिजास्टर क्लिनिंग पर भी जोर रहेगा
प्रसाद व भोजनालय की भी सुविधा होगी
मंदिर की ऊंचाई 125 फीट होगी
पहाड़ी मंदिर के नये स्वरूप की ऊंचाई लगभग 125 फीट होगी. पूरे मंदिर में एलक्ष्डी लाइटें लगेंगी, जिससे रात में भी मंदिर की सुंदरता में चार चांद लगे.
मिट्टी की जांच हो गयी
मिट्टी की जांच का कार्य पूरा हो चुका है. रिपोर्ट भी आ गयी है.
जीर्णोद्धार पीएमसी को देने का फैसला
बैठक में समिति ने सर्वसम्मति से मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य पीएमसी(प्रोजेक्ट मैनेजर कंसल्टेंसी) को देने निर्णय लिया. समिति ने कहा कि कार्य का निर्धारित समय तय हो, साथ ही डिजाइनर कंसल्टेंट तय करने और डिजास्टर कंसल्टेंसी भी रखने पर विचार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें