रांची. मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब बेटियों ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और परिश्रम का परचम लहराया. शुक्रवार को रांची विवि के 38वें दीक्षांत समारोह में कुल 62 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिये गये, जिनमें 48 पदकों पर बेटियों ने वर्चस्व स्थापित किया. खास बात है कि इस समारोह में कुल 4300 डिग्रियां वितरित की गयीं, जिनमें 3291 छात्राएं शामिल रहीं. यह उपलब्धि न केवल उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाती है, बल्कि समाज में बेटियों की बढ़ती शिक्षा और आत्मनिर्भरता की मजबूत तस्वीर भी पेश करती है. दीक्षांत मंडप इन्हीं उपलब्धियों का साक्षी बना, जहां हर चेहरे पर गर्व और खुशी की झलक दिखी. इस अवसर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने 62 विजेताओं के बीच कुल 76 गोल्ड मेडल वितरित किये, जिसमें 14 स्पांसर गोल्ड मेडल भी शामिल थे. वहीं बेस्ट ग्रेजुएट इन एमबीबीएस निशा कुमारी, बेस्ट ग्रेजुएट इन आर्ट्स मानसी निशा टोप्पो और टॉपर इन खड़िया सुषमा कुमारी उपस्थित नहीं हो सकीं. इसके अलावा डी.लिट, पीएचडी की भी डिग्री दी गयी.
हमारी बेटियां आज हर क्षेत्र में स्वर्णिम इतिहास रच रहीं हैं
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा : हमारी बेटियां आज हर क्षेत्र में स्वर्णिम इतिहास रच रहीं हैं. स्वर्ण पदक विजेताओं की सूची में उनका आगे रहना न केवल उनके आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत का प्रमाण है, बल्कि यह समाज में महिलाओं के बढ़ते सशक्तीकरण को भी दर्शाता है. बेटियां अपने कौशल, संकल्प और प्रतिभा से नयी मिसाल पेश कर रही हैं. उनका यह उत्थान उन पुरानी रुढ़ियों को तोड़ने का कार्य कर रहा है, जो कभी महिलाओं को शिक्षा और प्रगति से दूर रखने के पक्षधर थे.””बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”” अभियान
राज्यपाल ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान ने बेटियों के लिए शिक्षा और आत्मनिर्भरता के नये द्वार खोले हैं. इस पहल के माध्यम से बेटियों को समान अवसर उपलब्ध कराये गये हैं. शिक्षा ही वह आधारशिला है, जो महिलाओं को सशक्त बनाती है और उन्हें समाज में सम्मान और अधिकार दिलाती है. राज्यपाल ने कहा कि आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो महिलाओं की उपलब्धियों और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित दिन है. इस अवसर पर हम उन सभी महिलाओं को सम्मानित करते हैं, जिन्होंने अपने संघर्ष और मेहनत से समाज में एक नयी पहचान बनायी है. इस अवसर पर बेटियों को अग्रिम शुभकामनाएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है