चाईबासा के रोंगो गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था
चाईबासा जेल ब्रेक कांड का मास्टर माइंड था
मनोहरपुर : चाईबासा जेल ब्रेक कांड का मास्टर माइंड और हार्डकोर नक्सली जॉनसन गंझू को ग्रामीणों ने पत्थर और तीर से मार डाला. घटना पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर स्थित रायडीह पंचायत के रोंगो गांव में गुरुवार देर रात को घटी. बताया जाता है कि जॉनसन अपनी कथित प्रेमिका हेलेन चेरोवा से मिलने रोंगो गांव पहुंचा था.
इस बीच शुक्रवार सुबह उसका शव मिला. उसके शरीर पर कई तीर लगे थे. चेहरे और सिर को पत्थर से कुचल दिया गया था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जॉनसन का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेजा. ग्रामीणों के अनुसार, गांव में रात 10 बजे के आसपास गोली चलने की आवाज सुनी गयी. तड़के गोप टोला से जॉनसन का शव मिला. पुलिस को शव के पास से देसी पिस्तौल, एक गोली और तीन मोबाइल मिले हैं. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता के मुताबिक जॉनसन की हत्या ग्रामीणों ने की है.
दिसंबर में भागा था जेल से : जॉनसन दिउड़ी मंदिर में शादी करने के बाद अपनी पत्नी के साथ आठ अगस्त 2012 को रोंगो गांव पहुंचा था, जहां चाईबासा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. उसे चाईबासा जेल में रखा गया था, जहां से नौ दिसंबर 2014 को वह अपने साथियों के साथ फरार हो गया था. वह जेल ब्रेक कांड का मास्टर माइंड था. बताया जाता है कि वह बुधवार रात को भी अपनी कथित प्रेमिका से मिलने रोंगो गांव आया था. पर उसकी मुलाकात नहीं हो पायी थी. चाईबासा के एसपी माइकल एस राज ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही यह पता चल पायेगा कि जॉनसन को गोली मारी गयी थी या नहीं.
जॉनसन पर दर्ज मामले
1. मनोहरपुर थाना : कांड संख्या 52/08,36/09,37/09,44/09,07/10,38/12,40/11,35/06,58/06
2. किरिबुरु थाना: कांड संख्या 07/09,19/09,21/09,08/10,05/10
3. गोइलकेरा थाना: कांड संख्या 30/06,16/09,26/11,07/07
4. कराईकेला थाना : कांड संख्या 8/10
5. सोनुवा थाना: कांड संख्या 2/06,04/04
6. टेबो थाना : कांड संख्या 10/10
7. जराईकेला थाना :कांड संख्या 1/11
8. छोटानागरा थाना: कांड संख्या 3/12,08/09,08/11,03/10,07/13,8/13
9. गुवा थाना: कांड संख्या 92/07,77/07,19/08
10. मुफ्फसील थाना : कांड संख्या 69/09,108/14
हजारीबाग का रहनेवाला था
जॉनसन गंझू उर्फ चंदर गंझू उर्फ दीपक गंझू उर्फ चरक गंझू मूल रूप से हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र स्थित बुंडू गांव का रहनेवाला था. उसके पिता का नाम चरक गंझू है.
कई मामलों का वांछित था
जॉनसन गंझू टाटा-नागपुर पैसेंजर ट्रेन के ब्लास्ट करने, सारंडा के बिटकिलसोय व बालिबा में दर्जनों पुलिसकर्मियों को मारने सहित कई बड़े मामलों में वांछित था. 2001 में सारंडा के बिटकिलसोय में हुई मुठभेड़ में पहली बार उसका नाम आया.
