रांची: झारखंड महिला आयोग की सदस्य वासवी किड़ो और अनुराधा चौधरी का 22 अगस्त को कार्यकाल समाप्त हो गया. 23 अगस्त 2010 को उन्होंने योगदान दिया था.
डॉ हेमलता एस मोहन (अब अध्यक्ष), वासवी किड़ो एवं अनुराधा चौधरी का चयन महिला आयोग की सदस्य के रूप में हुआ था. आयोग में सदस्यों के पांच पद थे. अब आयोग में सिर्फ अध्यक्ष ही रह गयी हैं. छह सितंबर को अध्यक्ष हेमलता एस मोहन का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है. अब भी 1300 केस अंडर ट्रायल हैं. तीन वर्ष के इस कार्यकाल के अनुभव वासवी व अनुराधा ने प्रभात खबर से साझा किये.

